For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाहुबली के हीरो जैसी बॉडी बनाने के लिये फॉलो करें ये डाइट चार्ट

अगर आपको जानना है कि बाहुबली में काम करने वाले एक्‍टर प्रभास ने अपनी बॉडी कैसे बनाई है तो उनकी डाइट को पढ़ें और साथी ही जानें वे कौन कौन सी एक्‍सराइज करते थे।

|

आज कल हर एक लड़के का सपना होता है कि उसकी बॉडी किसी फिल्‍म एक्‍टर की तरह दिखे। ऐसे में अब तो नौजवान लड़को के रोल मॉडल बाहुबली यानी प्रभास बन चुके हैं। बाहुबली देखने के बाद हम सब को यकीन हो चुका है कि प्रभास ने अपनी इस फिल्‍म के लिये काफी महनत की है।

<strong>विराट कोहली हैं सबसे फिट, इंस्टाग्राम पर छाया वर्कआउट वीडियो </strong>विराट कोहली हैं सबसे फिट, इंस्टाग्राम पर छाया वर्कआउट वीडियो

अब तो क्‍या सलमान और क्‍या रितिक, हर कोई आज कल प्रभास जैसी बॉडी बनाने में जुटा है। चाहे फिल्‍म में प्रभास का मस्‍कुलर लुक हो या फिर उम्रदराज लुक, प्रभास ने उन पर कड़ी महनत की है।

<strong>जानिये, अक्षय कुमार की फिट बॅाडी का सिंपल फॉर्मूला</strong>जानिये, अक्षय कुमार की फिट बॅाडी का सिंपल फॉर्मूला

प्रभास रोज जिम में 6 घंटे बिताते थे, जिसमें वे अपनी हर एक मासपेशियों पर फोकस करते थे। आइये जानते हैं प्रभास ने ये सब कैसे किया और क्‍या है उनकी इस भारी भरकम बॉडी का राज।

 रोज जिम में बिताते थे 5 घंटे

रोज जिम में बिताते थे 5 घंटे

प्रभास अपने कैरेक्‍ट के लिये जिम में रोज 5 घंटे सुबह वर्कआउट करते थे।

बॉडी के लिये उन्‍होंने खाए 40 अंडे

बॉडी के लिये उन्‍होंने खाए 40 अंडे

वे रोज 40 अंडे का सफेद भाग, आधा किलो चिकन, सलाद, फल और ब्राउन राइस खाते थे।

सिर्फ जिमिंग ही नहीं बाहर भी थे एक्‍टिव

सिर्फ जिमिंग ही नहीं बाहर भी थे एक्‍टिव

प्रभाव जिम में ही नहीं बल्‍कि बाहर भी साइकलिंग या रनिंग के लिये रोजाना जाते थे। वे मानते हैं कि बाहर प्रकृति में जो वर्कआउट करता है उसे साफ हवा मिलती है जो कि जिम में नहीं मिल सकती।

1 घंटे करते थे कार्डियो

1 घंटे करते थे कार्डियो

1 घंटे कार्डियो करते थे और फिर वेट। प्रभास ने ट्रेनिंग के लिये किसी फॉरन के ट्रेनर से ट्रेनिंग ना लेने की बजाए अपने लोकल ट्रेनर से ही वर्कआउट सीखा।

उनका फोकस था मसल्‍स बनाने पर

उनका फोकस था मसल्‍स बनाने पर

उनका सबसे ज्यादा फोकस मसल्स पर था जिसे वे कई फिटनेस तकनीक के जरिए मेंटेन कर रहे थे। इसकेलिये वे रोजाना डेढ़ घंटे वेट लिफ्टिंग करते थे।

जब बढ़ाना था उन्‍हें 100 किलो वजन

जब बढ़ाना था उन्‍हें 100 किलो वजन

मूवी के लिये उन्‍हें 100 किलो बढाना था, जिसके लिये उन्‍होंने वेज और नॉन वेज दोंनो ही चीजें लीं। उन्‍होंने बड़ी कड़ी डाइट को फॉलो किया। वे अपनी मन मर्जी का कुछ भी नहीं खा सकते थे।

पोस्‍ट वर्कआउट के बाद क्‍या खाते थे

पोस्‍ट वर्कआउट के बाद क्‍या खाते थे

पोस्‍ट वर्कआउट के बाद वे डेढ़ चम्‍मच रेडिमेड प्रोटीन पावडर को सूप या दूर के साथ लेते थे।

English summary

Bahubali actor Prabhas’ Workout Regime and Diet

If there was one thing in Baahubali that had us swooning more than the film itself, it was the lead actor Prabhas’ bulked up form. Here we are sharing Prabhas' Bahubali diet and fitness regime.
Desktop Bottom Promotion