For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सीने में दर्द हो तो ईसीजी, रक्त जांच जरूर कराएं

|

(आईएएनएस)| यदि सीने में अक्सर दर्द की शिकायत रहती हो, तो इसे अपच या गैस की समस्या समझकर चुप न बैठें। बेहतर है कि बीमारी के गंभीर रूप लेने से पहले ही इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) और रक्त जांच कराएं।

एक अध्ययन के मुताबिक ईसीजी और रक्त जांच से संबंधित चिकित्सकीय सलाह में कहा गया है कि सीने में दर्द की शिकायत वाले मरीज नियमित ईसीजी और रक्त जांच कराकर अस्पताल में लंबे समय तक भर्ती रहने से बच सकते हैं।

 ECG, blood test must for chest pain sufferers: Study

आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती होने के कारणों में से सबसे सामान्य कारण सीने का दर्द है। हाई बी पी के लिए 10 हर्बल उपचार

युनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में हृदय चिकित्सा के प्रख्याता रिचर्ड बॉडी ने कहा, "यदि शुरुआती जांच के परिणाम सामान्य रहते हैं और चिकित्सक को लगता है कि हृदयाघात का निदान संभव है, तो मरीज को आश्वस्त किया जा सकता है कि उन्हें हृदयाघात का खतरा नहीं है।"

यह शोध जर्नल एमरजेंसी मेडिसीन में प्रकाशित हुआ है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

ECG, blood test must for chest pain sufferers: Study

Suffering from chest pain? Do not take it lightly for indigestion or gas pain. Better get an electrocardiogram (ECG) and blood test done to rule out the worst and avoid hospitalisation.
Story first published: Wednesday, July 30, 2014, 11:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion