For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुत्ते बता देंगे आंत के कैंसर के बारे में

By Super
|

अपनी सूंघने की क्षमता से कुत्ते आंत के कैंसर का पता लगा सकते हैंएक अध्ययन में पाया गया है कि अपनी सूंघने की क्षमता से कुत्ते आंत के कैंसर का पता लगा सकते हैं.जापान के वैज्ञानिकों ने पाया कि विशेष रूप से प्रशिक्षित लैबराडोर को स्वस्थ और आंत के कैंसर के पीड़ित व्यक्ति की सांस और मल को सुंघाया गया.

वैज्ञानिकों का कहना है कि कुत्ता 95 फ़ीसदी मामले में स्वस्थ और कैंसर पीड़ित व्यक्ति में भेद करने में सफल रहा.लेकिन ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान का कहना है कि अभी इस दिशा में और कार्य किया जाना बाकी है.उनका कहना है कि ये पता लगाया जाना बाकी है कि कुत्ते किस रसायन से ये पता लगा पाए, साथ ही बड़ी संख्या में लोगों पर इसका अभी अध्ययन किया जाना है.

इसके पहले किए शोध से पता चला था कि प्रतिदिन एक एस्प्रिन आंत के कैंसर से बचाव कर सकती है.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मरीज़ों पर किए गए अध्ययन में पाया गया था कि एस्प्रिन से अनेक लोगों को मौत से बचाया जा सका.उल्लेखनीय है कि दिल की बीमारी सबंधी मामलों में पहले से ही बड़ी मात्रा में लोग एस्प्रिन का इस्तेमाल करते हैं.

हालांकि कई स्वस्थ लोग एस्प्रिन के दुष्प्रभाव की वजह से इसका इस्तेमाल करने से परहेज़ करते हैं.इन शोधों से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज में काफ़ी मदद मिल सकती है.वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी तक कैंसर को जितना जटिल समझा जा रहा था, ये उससे कहीं अधिक जटिल है.

Desktop Bottom Promotion