For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब महज एक रक्त जांच से चल सकेगा डाउन सिंड्रोम का पता

|

down syndrome child
अजन्‍में बच्‍चे में अब डाउन सिंड्रोम का पता आसानी से लगाना संभव हो गया है। वैग्यानिकों ने एक रक्त जांच का आसान तरीका इजाद किया है जिसकी मदद से अजन्में बच्चे में डाउन सिंड्रोम का पता लगाया जा सकेगा।

दूसरी ओर विशेषग्यों का कहना है कि गर्भपात के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका से यह बहुत ही विवादास्पद हो सकती है। डाउन सिंड्रोम एक आनुवांशिक विसंगति है जो बच्चे के सामान्य शारीरिक विकास को प्रभावित करती है और सीखने में हल्की से मध्यम परेशानियों का कारण बनती है।

यह स्थिति बच्चे के गर्भ में रहने के दौरान ही बन जाती है और इससे ग्रस्त करीब 15 प्रतिशत बच्चे पहले साल के दौरान ही मौत का शिकार हो जाते हैं। सान दिआगो स्थित एक स्वास्थ्य रक्षक फर्म के शोधकर्ताओं ने रक्त जांच का एक आसान तरीका इजाद किया है जो गर्भ में बच्चे के इस विसंगति से ग्रस्त होने का सटीक पता लगा सकेगी।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में यह जांच अमेरिका के 20 शहरों में उपलब्ध है।

English summary

down syndrome | अब महज एक रक्त जांच से चल सकेगा डाउन सिंड्रोम का पता

Down syndrome is the most common single cause of human birth defects. Now through blood test, scientist have found the best techniques of identifying the symptoms of down syndrome in unborn babies.
Story first published: Wednesday, November 16, 2011, 17:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion