For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसिडिटी के लिये आजमाएं घरेलू उपचार

|

Acidity
एसिडिटी तभी होती है जब पेट में एसिड का अधिक स्राव होने लगता है। जब यह स्राव तेज हो जाता है तो हमें अंदर से ऐसा महसूस होता है कि हमारा सीना जल रहा है। ज्‍यादातर ऐसा तभी होता है जब हम तेज मिर्च मसाले वाला भोजन खाते हैं। आइये जानते हैं कि एसिडिटी से घरेलू प्रकार से कैसे सही किया जाए।

एसिडिटी को भगाएं इस घरेलू उपचार से -

-कॉफी ज्‍यादा ना पीएं, इसकी जगह पर हर्बल टी पीजिये।
-हर रोज़ हल्‍का गरम पानी पीना चाहिये।
-अपनी डाइट में केला, तरबूज और खीरा शामिल करें।
-अगर एसिडिटी है तो नारियल पानी पीजिये।
-रोजाना एक ग्‍लास दूध पीजिये।
-सोने से पहले ये नियम बना लीजिये कि भोजन दो-तीन घंटे पहले ही कर लें।
-एसिडिटी तब भी होती है जब आप भोजन के बीच में अधिक देर का गैप हो जाता है। इसलिये थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ ना कुछ खाते रहें।
-मसालेदार भोजन, चटनी, अचार और सिरका खाने से बचें।
-भोजन करने के बाद पानी में पुदीना उबालें और पिएं।
-गुड, नींबू, केला, बादाम और दही को खाने से भी एसिडिटी में राहत मिलती है।
-ज्‍यादा स्‍मोकिंग करना और ज्‍यादा शराब पीने से भी एसिडिटी हो जाती है।
-च्‍विंगम खाइये। इसको खाने से मुंह में थुक बनेगा जिससे खाना आसानी से पच जाएगा।
-अदरक हाजमे के लिये बहुत ही अच्‍छी होती है। या तो अदरक का पाउडर खरीद लीजिये या फिर कैप्‍सूल और या फिर इसे
-अपने भोजन में शामिल कीजिये।
-नींबू, चीनी और पानी का घोल लंच करने से पहले पीजिये, इससे आपको परेशानी नहीं उठानी पडे़गी।

-सहिजन, बीन्‍स, कद्दू, पत्‍ता गोभी, प्‍याज और गाजर जैसी सब्‍जियों को अपने आहार में शामिल करें।

-पाइनेपल के जूस का सेवन करें, यह एन्जाइम्स से भरा होता है। खाने के बाद अगर पेट अधिक भरा व भारी महसूस हो रहा है, तो आधा गिलास ताजे पाइनेपल का जूस पीएं। सारी बेचैनी और एसिडिटी खत्म हो जाए

English summary

Home Remedies To Cure Acidity | एसिडिटी के लिये आजमाएं घरेलू उपचार

Acidity occurs when there is excess secretion of acids in the gastric glands of the stomach. Here are some home remedies to curb acidity.
Story first published: Wednesday, August 29, 2012, 11:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion