For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दर्द से तुरंत राहत दिलाए ये उत्‍तम मसाज

|

तनाव कए ऐसी बीमारी है जो आपके उप्‍पर धीरे धीरे वार करता है और आपको पता भी नहीं चल पाता। आज कल हर दूसरा इंसान तनाव में रहता है, किसी को अपनी नौकरी कि चिंता तो किसी को अपनी शादी शुदा रिश्‍ते में चिंता है। अगर इस बढते तनाव का कोई इलाज न किया गया तो हाई ब्‍लड प्रेशर और मधुमेह होने के चांस बहुत ज्‍यादा बढ जाते हैं। तनाव से राहत पाने का एक अच्‍छा उपाय है शरीर की अच्‍छी मालिश। हर तरह का मसाज स्‍ट्रेस से राहत दिलाता है।

हां कुछ मसाज थैरेपी खुद को डी स्‍ट्रेस बनाने के लिये काफी लाभकारी होती हैं। भारत में कुछ आयुर्वेदिक मालिश बहुत लोकप्रिय हैं जो कि तनाव से राहत दिलाने में अच्‍छी हैं। उनमें से एक है थाई मसाज जो कि थाइलैड के आइलैंड से आई है। हर तरह के मसाज का अपना अलग फायदा होता है। इन्‍हें लगातार करवाने से आप तनाव रहित होगें और आपके शरीर में जहां जहां पर दर्द हो रहा होगा वह सब भी गायब हो जाएगा। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही मसाज के बारे में-

थाई मसाज

थाई मसाज

थाई मसाज शरीर के मध्याह्न के प्राचीन थाई प्रणाली पर आधारित है। इसमे शरीर की सभी ऊर्जा को केंद्रीय मध्याह्न में स्थित करना पड़ता है। थाई मालिश तनाव से राहत दिलाने के लिए बहुत प्रभावी है।

आयुर्वेदिक मसाज

आयुर्वेदिक मसाज

इस मसाज में जड़ी बूटियों और प्राकृतिक तेलों का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही मतमल के कपडे़ में जड़ी बूटियों के साथ पकाया हुआ चावल डाल मसाज किया जाता है।

एक्यूप्रेशर मसाज

एक्यूप्रेशर मसाज

एक्यूप्रेशर में शरीर के कुछ अंगो पर दबाव डाल कर दर्द को सही किया जाता है। एक्यूप्रेशर मालिश हाथ या विशेष उपकरणों के उपयोग से किया जा सकता है।

स्‍वीडिश मसाज

स्‍वीडिश मसाज

इस मसाज में कई तरह के प्राकृतिक तेलों का प्रयोग होता है और कुछ अलग तरह की मालिश की विधियों को अपनाया जाता है।

अरोमैटिक मसाज

अरोमैटिक मसाज

इस मसाज में सुगन्‍धित तेल और मोमबत्‍तियों का इस्‍तमाल होता है, जिससे दिमाग बिल्‍कुल शांत हो जाता है और सारी चिंताएं गायब हो जाती हैं।

बाली मसाज

बाली मसाज

बाली द्वीप अपने समृद्ध संस्कृति और विरासत के लिये जाना जाता है। इस मालिश को करवाने के बाद आप खुद को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे।

लोमी लोमी मसाज

लोमी लोमी मसाज

यह मसाज हवाई द्वीप से आया है। यह मसाज बिना तेल के ही किया जाता है।

हॉट स्‍टोन मसाज

हॉट स्‍टोन मसाज

इस मसाज में थोड़ा सा साइंस भी जुड़ा हुआ है। ज्वालामुखी के पत्‍थरों को पहले गर्म किया जाता है और फिर शरीर के कुछ बिंदुओं पर रखा जाता है। इससे शरीर की जितनी भी अकड़ी हुई मसापेशियां हैं वह सब ढीली पड़ जाती हैं।

चंपी

चंपी

यह पारंपरिक भारतीय सिर की तेल मालिश है। इसको करने के लिये ठंडे आंवला और ब्राह्मी तेल का प्रयोग किया जाता है। इसको करने से सिर दर्द और तनाव तुरंत ही गायब हो जाता है। साथ ही यह बालों के लिये भी बहुत अच्‍छा माना जाता है।

कलारी मसाज

कलारी मसाज

कलारी केरल में कुश्ती के अभ्‍यास करने की प्राचीन कला है। कलारी मालिश को कई हर्बल तेलों के उपयोग से किया जाता है। यह मालिश अपने शरीर को लचीला और पुष्ट रखने के लिए बहुत अच्छा तरीका है।

English summary

10 Best Massages For Instant Stress Relief | दर्द से तुरंत राहत दिलाए ये उत्‍तम मसाज

Massages for stress relief are very effective. These are the best massages for releasing stress. To know about the best massages for stress relief.हर
Desktop Bottom Promotion