For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहीं ज्‍यादा गुस्‍सा न ले ले आपकी जान

|

आपका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य आपके शरीर के सारे अंगों पर प्रभाव डालता है। अगर आप कुछ अच्‍छा सोचेगें या करेंगे तो आपका स्‍वास्‍थ्‍य हमेशा अच्‍छा रहेगा और आपको कोई बीमारी नहीं पकड़ेगी। लेकिन अगर किसी बात पर वजह-बेवजह गुस्‍सा करेंगे तो आपका स्‍वास्‍थ्‍य हमेशा खराब ही रहेगा। गुस्‍सा इंसान को अंदर से खा जाता है। गुस्‍सा करने से बहुत ज्‍यादा तनाव होता है और तनाव ही आधी बीमारी की जड़ होती है।

गुस्सा एक ऐसा इमोशन है, जो आसानी से हम पर हावी हो जाता है। नॉर्मल सिचुएशन तक तो ठीक है, लेकिन जब यह घर और ऑफिस में संबंध व काम खराब करने लगे तो इस पर काबू पाना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर गुस्‍सा आपकी आदत में शामिल हो चुका है तो उसे तुरंत ही दूर कीजिये नहीं तो आपको कई बीमारियां एक साथ घेर लेगीं। आइये जानते हैं कि गुस्‍सा करने से हमें कौन सी बीमारियां हो सकती हैं-

 तनाव

तनाव

क्रोध के बाद तनाव होता है। ज्‍यादा तनाव मधुमेह, अवसाद, उच्च रक्तचाप आदि जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

हृदय रोग

हृदय रोग

गुस्‍सा करने से दिल की धड़कने तेजी से बढ़ जाती हैं तो, अगर आप ऐसे ही गुस्‍सा करेंगे तो हार्ट रेट बढ जाएगा और इसी कारण से स्‍ट्रोक हो सकता है।

अनिंद्रा

अनिंद्रा

जब आप गुस्‍से में होते हैं तब हार्मोन में तेजी से उथल पुथल होने लगती है। इसी लिये जो लोग गुस्‍सा करते हैं उन्‍हें अनिंद्रा की शिकायत हो जाती है। अनिंद्रा से कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है।

हाई ब्‍लड प्रेशर

हाई ब्‍लड प्रेशर

वैसे तो हाई ब्‍लड प्रेशर कई कारणो से होता है मगर उनमें से एक गुस्‍सा करना भी है। हल्‍का सा भी ब्‍लड प्रेशर हाई होने पर आपके दिल को खतरा हो सकता है।

सांस लेने में दिक्‍कत

सांस लेने में दिक्‍कत

जो लोग अस्‍थ्‍मा से पीडित हैं उन्‍हें गुस्‍सा करने के बाद सांस लेने में दिक्‍कत होने लगती है। गुस्‍सा आप की सांस की दिक्‍कत को बढ़ा सकता है।

सिर दर्द

सिर दर्द

जब आप गुस्‍सा करते हैं तब खून की धमनियां तेज चलने लगती हैं जिससे सिर में दर्द पैदा होता है। अगर गुस्‍सा करने के बाद सिर में दर्द शुरु हो जाए तब आपको तुरंत ही शांत हो जाना चाहिये।

सेरेब्रल स्ट्रोक

सेरेब्रल स्ट्रोक

यह तब होता है जब दिमाग में एक या उससे ज्‍यादा खून की धमनियां फट जाती हैं। यह तब होता है जब ब्‍लड प्रेशर हद से ज्‍यादा बढ जाता है। सेरेब्रल स्‍ट्रोल आपकी जान ले सकता है या फिर आपको जिन्‍दगी भर के लिये लकवा ग्रस्‍थ कर सकता है।

English summary

Ill-Effects Of Anger On Your Health | कहीं ज्‍यादा गुस्‍सा न ले ले आपकी जान

The worst effects of anger on your health is stress. Stress is such a dangerous thing that it can cause a dozen chronic diseases in the human body. So if you want some good reasons to learn anger management, check out these ill-effects of anger on your health.
Story first published: Wednesday, March 13, 2013, 13:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion