For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आँखों से निकाला गया 20 cm केंचुआ, देखें VIDEO

|

जब बात वार्म यानी की केंचुए की आती है तो हमें लगता है कि यह केवल हमारे पेट को ही अपना शिकार बनाता है। जब आप ज्‍यादा मिठाई खाने लग जाते हैं तो पेट में कीड़े पैदा होने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं, सिजको दवाई खा कर हम सही कर लेते हैं। लेकिन यह जितना सुनने में आसान लगता है, उतना असल में है नहीं। एक टेप वार्म आपके दिमाग तथा तंत्रिका - तंत्र में घुस कर उसको अपना निशाना बना सकता है। इसके उपरांत क्‍या आपने कभी नेत्र कृमि के बारे में सुना है? एक ऐसा केंचुआ है जो आंखों को अपना शिकार बनाता है।

यह खतरनाक लोआ लोआ नेत्र-फाइलेरिया-केंचुआ हैं जो, आंखों पर वार करता है। अभी हाल ही में इसकी चर्चा बडे़ जोरों से गर्म हुई जब, एक व्‍यक्ति के आंखों से 20 cm लंबे लोआ लोआ केंचुएं को ऑपरेशन दृारा निकाला गया। डॉ. एशले थॉमस मूलामुटिल, जिन्‍होनें इस आपरेशन का वीडियो बनाया। डॉक्‍टर साहब बताते हैं कि पिछले एक दशक में यह उनका 7वां केंचुए वाला आपरेशन था, जिसमें से उन्‍होने यह सबसे लंबा 20 cm वाला केंचुआ निकाला है।

<center><center><center><center><center><center><center><center><center><center><iframe width="600" height="450" src="http://www.youtube.com/embed/BwlNw_GaMUE?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center></center></center></center></center></center></center></center></center></center>

http://www.indiavideo.org/

लोआ लोआ कृमि का उपचार-

1. मरीज या तो कीमोथेरपी पर रखा जा सकता है या कृमि को शल्य चिकित्सा दृारा आँखों से निकाला जा सकता है। दुर्भाग्य से, इसके लिये कोई टीका नहीं बनाया गया है। हालांकि, अगर इसके बारे में समय से पता लग जाए तो यह ठीक हो सकता है।

2. इस अजीब अफ्रीकी नेत्र-फाइलेरिया-कृमि के बारे में एक बड़ी ही रोचक बात यह भी है कि, यह 20cm तक लंबा बढ़ सकता है। इस वीडियों को ध्‍यान से देखें और अपनी प्रतिक्रियाओं को हमसे साझा करें।

English summary

Is there a worm in your eye? | आँखों से निकाला गया 20 cm केंचुआ, देखें VIDEO

Loa loa worm is an worn that infects the eye. A 20 cm long eye worm was operated recently. To know more about the loa loa worm, read on.
Desktop Bottom Promotion