For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चिकन पॉक्‍स के लक्षण

By Super
|

चिकन पॉक्‍स के लक्षण वायरस के संपर्क में आने के 15 से 16 दिन बाद नजर आते हैं। चिकन पॉक्‍स के शुरुआती लक्षण सामान्‍य फ्लू की ही तरह होते हैं। इससे बीमारी को पहचानने में परेशानी होती है। इस कारण इसका इलाज और निदान करने में दिक्‍कत अथवा देरी हो सकती है। यदि आपके बच्‍चे को इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं, तो उसके चिकन पॉक्‍स से संक्रमित होने की आशंका है।

तेज बुखार : जैसे ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वायरस को एक खतरे के रूप में पहचानती है, तो यह उसे बाहर निकालने के लिए तापमान में इजाफा करना शुरू कर देती है। कई बार तापमान 100.4 डिग्री फॉरेनहाइट या उससे अधिक भी जा सकता है। बुखार और फ्लू जैसे अन्‍य संक्रमण बच्‍चों के मुकाबले बड़ों में अधिक खतरनाक होते हैं। चिकन पॉक्स की रोकथाम और प्राकृतिक उपचार

classic chicken pox symptoms you should know about

सिरदर्द : चिकन पॉक्‍स सामने आने के एक से दो दिन बाद हल्‍का सिरदर्द होने की शिकायत होती है। इसके साथ ही फ्लू के अन्‍य लक्षण जैसे गले में सूजन, खांसी और छींकने जैसी परेशानियां भी होने लगती हैं। जैसे-जैसे शरीर के अन्‍य हिस्‍से में वायरस का असर होने लगता है, ये परिस्थितियां और भयानक होने लगती हैं।

खुजली और लाल निशान :
चिकन पॉक्‍स के शुरुआती लक्षणों में सिर दर्द, खांसी और गले में सूजन जैसी परेशानियां होती हैं। लेकिन, ये लक्षण बीमारी की वास्‍तविकता को समझने में भी परेशानी उत्‍पन्‍न कर सकते हैं। लेकिन, पूरे शरीर पर खुजली वाले लाल निशानों का सामने आना चिकन पॉक्‍स होने को पुख्‍ता करता है। खुजली सामान्‍य से लेकर काफी गंभीर हो सकती है। यह बुरी तरह परेशान करने वाली हो सकती है। जिन बच्‍चों को त्‍वचा संबंधी अन्‍य परेशानियां हैं, उन्‍हें खुजली की समस्‍या अधिक हो सकती है।

चिकन पॉक्‍स के निशान अथवा घाव : खुजली के 12-14 घंटे के भीतर लाल रेशेज, वृताकार धक्‍कों आवा निशानों में बदल जाते हैं। इन निशानों के ऊपर छाले बन जाते हैं, जो धीरे-धीरे घाव का रूप ले लेते हैं। आमतौर पर ये घाव सबसे पहले पेट, चेहरे, पीठ और छाती पर नजर आते हैं। इसके बाद ये बाजुओं, टांगों, स्‍कैल्‍प, जीभ और मुंह पर भी उभर आते हैं। घावों की संख्‍या हर व्‍यक्ति को अलग हो सकती है। लेकिन, आमतौर पर पूरे शरीर पर 200-250 निशान हो सकते हैं। वयस्कों में चिकन पॉक्‍स को रोकने के असरदार तरीके

भूख न लगना : कई बच्‍चे परेशान करने वाले रेशेज और बुखार के साथ पेट दर्द की भी शिकायत करते हैं। कमजोरी और मतली के कारण उनकी भूख भी कम हो जाती है। इससे उनका वजन भी घट सकता है।

थकान : चिकन पॉक्‍स के कारण थकान, मतली और भूख में कमी जैसी परेशानियां होती हैं, इसलिए कुल मिलाकर बच्‍चे को काफी थकान महसूस हो सकती है।

English summary

classic chicken pox symptoms you should know about

Chicken pox is caused by the varicella zoster virus. It is highly contagious and usually acquired through direct contact with an infected person. Here are few classic chicken pox symptoms you should know about
Story first published: Saturday, May 3, 2014, 12:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion