For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीले दांतों को चमकाए नींबू

|

दांतों में पीलापन एक आम समस्‍या है जो हर किसी के साथ होती है। दांत अगर पीले पड़ चुके हैं तो यह ना केवल आपकी शान और शौकत में बाधा डालते हैं बल्‍कि आपके पूरे कांफिडेंस को भी मार देते हैं। खासतौर पर वे लड़कियां जो लिपस्‍टिक लगाती है, अगर उनके दांत पीले हैं और वह लाल रंग की लिपस्‍टिक लगाएं तो उनका चेहरा देखने में बहुत ही बुरा लगता है।

पर परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं तो उन्‍हें दुबारा सफेद बनाया जा सकता है। और इस काम के लिये किचन में रखा नींबू काम आ सकता है। डेंटिस्‍ट के पास ना जा कर दांतों को नींबू से साफ करें।

Lemon, an effective teeth whitener

इस विधि को अपना कर आप पा सकते हैं साफ दांत-

1. रोज दांतों को ब्रश से दो बार साफ करने के बाद नींबू का रस दांतों पर रगडिये। पर नींबू के रस को पानी में मिला कर ही रगडिये।

2. सूखे नींबू के छिलके के पाउडर का प्रयोग करें। इसे दिन में एक बार प्रयोग करें।

3. नींबू का रस और बेकिंग सोडा एक साथ मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं और उससे दांतों को ब्रश करें।

4. 1 चम्‍मच नींबू का रस ले कर उसमें आधा चम्‍मच नमक मिलाएं और उससे दांतों की मालिश करें।

English summary

Lemon, an effective teeth whitener

Yellow, dull and stained teeth shadow our beautiful smile. But the good news is, you don't always have to spend a hefty sum to your dentist to get whiter teeth as you can always do it on your own at home
Story first published: Thursday, February 13, 2014, 15:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion