For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍वाइन फ्लू के बारे में जानिए 15 तथ्‍य

By Super
|

क्‍या आपको स्‍वाइन फ्लू के बारे में जानकारी है। आजकल स्‍वाइन फ्लू नामक बीमारी ज्‍यादा फैली हुई है। हाल ही में, भारत में भी इस बीमारी ने दस्‍तक दे दी है।

READ: स्‍वाइन फ्लू के लक्षण पहचानिये

यह एक प्रकार का वायरस होता है जो सबसे पहले मैक्सिको में देखा गया और धीरे-धीरे सारी दुनिया में फैल गया। यह एक प्रकार का संक्रामक रोग होता है। स्‍वाइन फ्लू के बारे में विस्‍तारपूर्वक जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें:

READ: डेंगू बुखार को जल्‍द ठीक करे ये आहार

स्‍वाइन फ्लू क्‍या है?

स्‍वाइन फ्लू क्‍या है?

यह एक प्रकार का सांस संबंधी संक्रमण है जो इन्‍फ्लूएंजा ए वायरस के कारण होता है। इस प्रकार का वायरस अधिकतर सुअर में पाया जाता है इसीलिए इसे स्‍वाइन फ्लू कहा जाता है।

संक्रमित बीमारी:

संक्रमित बीमारी:

यह बीमारी संक्रमित होती है। एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को छूने और उसके साथ बैठने या खाने-पीने से फैल जाती है। अगर इसका कोई मरीज हो, तो उसके पास सावधानी बरतते हुए जाना चाहिए।

कैसे फैलता है:

कैसे फैलता है:

यह बीमारी संक्रमित व्‍यक्ति से सम्‍पर्क में आने से फैलता है। इस बीमारी के मरीज के सैलाइवा में भी वायरस होते हैं। अगर वह थूकता या छींकता है तो भी संक्रमण फैल जाता है।

क्‍या यह खतरनाक है?:

क्‍या यह खतरनाक है?:

हां, यह एक घातक बीमारी होती है। अगर इसका शीघ्र उपचार नहीं किया जाता है तो मरीज की मृत्‍यु हो सकती है।

स्‍वाइन फ्लू के लक्षण:

स्‍वाइन फ्लू के लक्षण:

स्‍वाइन फ्लू के लक्षण; सर्दी, खांसी, गले का पकना, दर्द, थकान और सिरदर्द आदि होते हैं। कभी-कभार उल्‍टी और डायरिया भी होता है।

इसे कैसे रोक सकते हैं:

इसे कैसे रोक सकते हैं:

मरीज के पास जाने से पहले मास्‍क लगाएं। अपने हाथों को अच्‍छी तरह धुलें। किसी भी संक्रमित वस्‍तु को न छुएं। संक्रमित लोगों से दूरी बनाएं।

मास्‍क मददगार होता है?:

मास्‍क मददगार होता है?:

स्‍वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, तो इसमें मास्‍क लगाना लाभदायक होता है। आप इसकी मदद से सुरक्षित रह सकते है।

क्‍या दवाएं कारगर होती हैं?:

क्‍या दवाएं कारगर होती हैं?:

हां, अगर किसी को स्‍वाइन फ्लू हो गया है तो दवाएं काफी कारगर होती हैं। यह व्‍यक्ति को सामान्‍य और स्‍वस्‍थ बना सकती हैं।

क्‍या स्‍वाइन फ्लू की वैक्‍सीन हैं?:

क्‍या स्‍वाइन फ्लू की वैक्‍सीन हैं?:

नहीं, अभी तक स्‍वाइन फ्लू की कोई भी वैक्‍सीन नहीं बनी है। लेकिन जिस गति से शोध किया जा रहा है उम्‍मीद है कि अगले कुछ ही सालों में स्‍वाइन फ्लू का स्‍थाई इलाज मिल जाएगा।

क्‍या सुअर खाने से होता है?:

क्‍या सुअर खाने से होता है?:

स्‍वाइन फ्लू, सुअर को खाने से नहीं होता है। अगर आप मीट को अच्‍छी तरह धोकर उसे पकाकर खाते हैं तो कभी भी स्‍वाइन फ्लू नहीं होता है।

संक्रमित होने पर क्‍या करें:

संक्रमित होने पर क्‍या करें:

अगर आपको लगता है कि आपको स्‍वाइन फ्लू हो गया है तो डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करें। काम पर जाने से बचें। उचित परामर्श लें।

बच्‍चों में स्‍वाइन फ्लू के लक्षण:

बच्‍चों में स्‍वाइन फ्लू के लक्षण:

सांस लेने में परेशानी, पानी न पीने की आदत, त्‍वचा का झुलसना आदि बच्‍चों में स्‍वाइन फ्लू होने के लक्षण हैं।

बड़ों में लक्षण:

बड़ों में लक्षण:

उल्‍टी, दस्‍त, थकान, पेट में दर्द और सांस लेने में परेशानी, वयस्‍कों में स्‍वाइन फ्लू होने के लक्षण हैं।

आवश्‍यक चरण:

आवश्‍यक चरण:

समय पर डॉक्‍टर को दिखाकर दवा लें। दूसरे लोगों से दूर रहें। सर्वाजनिक स्‍थानों पर जाने से बचें।

क्‍या कोई घरेलू उपचार है?:

क्‍या कोई घरेलू उपचार है?:

नहीं, स्‍वाइन फ्लू का कोई घरेलू उपचार नहीं होता है। आपको डॉक्‍टर के पास ही जाना होगा।

English summary

15 Facts You Should Know About Swine Flu

Most of us wonder what this disease is and how it spreads. What are swine flu symptoms? How to prevent it? Let us discuss all such facts about swine flu in this article.
Desktop Bottom Promotion