For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍या होने पर पिएं लोबान पानी

By Super
|

यह बात आपको अटपटी लग सकती है लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍या है तो लोबान का पानी काफी लाभप्रद हो सकता है।

READ: लोबान तेल के असरदार स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

सदियों से इस पानी को काफी गुणकारी माना जाता है लेकिन इसे धर्म और प्रथाओं से जोड़ दिया गया था। वास्‍तविकता यह है कि इस पानी में अद्भुत गुण होते हैं।

Drink Frankincense Water

लोबान पानी को एक दिन में दो बार पीने से काफी लाभ मिलता है। इस पानी में एंटी-आर्थराइटिस गुण, एंटी-इंफ्लामेट्री, एंटी-ऑक्‍सीडेंट, एस्‍ट्रीजेंट, कार्मीनेटिव, डाइजेस्टिव, डाइयूरेटिक, एक्‍पेक्‍टोरेंट आदि गुण होते हैं जो शरीर को बहुत मजबूत बना देते हैं। इसे नियमित रूप से पीने पर पाचन क्रिया भी दुरूस्‍त रहती है।

READ: कत्‍थे से दूर करें बीमारियां, जानिये इसके औषधीय प्रयोग

इतना ही नहीं, बल्कि इस पानी को पीने से जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है। साथ ही साथ इम्‍यून सिस्‍टम भी स्‍ट्रांग हो जाता है। मांसपेशियों को मजबूत बनाने में भी यह पानी लाभकारी होता है।

इस पानी को विशेष विधि से निर्मित किया जाता है। बाजार में इस पानी की शीशियां मिलती हैं जो आसानी से खरीदी जा सकती हैं। बच्‍चों को भी इसका सेवन करवाया जा सकता है।

English summary

Drink Frankincense Water Daily If You Have Any Health Issues

Frankincense water possesses analgesic, anti-arthritic, antifungal, anti-inflammatory, antioxidant, antiseptic, astringent, carminative, digestive, diuretic, expectorant, sedative, tonic, vulnerary properties. लोबान पानी को एक दिन में दो बार पीने से काफी लाभ मिलता है।
Story first published: Saturday, August 29, 2015, 11:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion