For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आप जानते हैं कि कैसे गंदा है आपका फोन?

By Super
|

बिना स्‍मार्टफोन के हम अब खुद के रहने की कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस स्‍मार्टफोन का ध्‍यान हम कितना रखते हैं। इसे जर्म फ्री बनाने के लिए क्‍या करते हैं?

READ: सेल फोन के रेडिएशन से बचने के तरीके

क्‍या कभी इसे सैनेटाइजर से क्‍लीन करते हैं। एक शोध के मुताबिक, हमारा फोन, टॉयलेट सीट से ज्‍यादा गंदा होता है। वाकई में हमारे स्‍मार्ट फोन में इतने ज्‍यादा बैक्‍टीरिया होते हैं कि इनसे हमारा पूरा परिवार बीमार पड़ सकता है।

लेकिन हम इस बारे में कभी भी इतनी गहराई से नहीं सोचते है। लेकिन अगर आप खुद का ख्‍याल रखना चाहते हैं तो आपको इस ओर ध्‍यान देना ही होगा और मोबाइल को सैनटाइज करना होगा।

खाने के बाद पकड़ना:

खाने के बाद पकड़ना:

जितनी देर खाना खाया, उसके ठीक बाद फोन को पकड़ लिया और उसे इस्‍तेमाल करने लगे, जिसकी वजह से फोन में काफी गंदगी चिपक जाती है और उस वजह से बैक्‍टीरिया उत्‍पन्‍न हो जाते हैं।

रेस्‍टरूम या जिम से आने के बाद:

रेस्‍टरूम या जिम से आने के बाद:

रेस्‍टरूम से या जिम से आने के बाद हाथ धुले बिना फोन का इस्‍तेमाल करना स्‍वाभाविक है। ऐसे में वहां से हाथों में चिपककर आएं हुए जर्म, फोन पर लग जाते हैं।

सार्वजनिक वाहनों में इस्‍तेमाल:

सार्वजनिक वाहनों में इस्‍तेमाल:

फोन का इस्‍तेमाल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करने से काफी बैक्‍टीरिया फोन में लग जाते हैं और ये काफी घातक होते हैं। बस आदि में बैठकर फोन चलाने पर एक टच में हजार बैक्‍टीरिया बैठते हैं।

पसीने:

पसीने:

आपको पसीना निकलता है, आप हाथों से पोंछ लेते हैं और फिर उन्‍ही हाथों से फोन को चलाते हैं। इससे स्‍क्रीन पर बैक्‍टीरिया फैल जाते हैं।

जानवरों के साथ खेलना:

जानवरों के साथ खेलना:

घर में पले हुए जानवरों के साथ खेलना सभी को पसंद होता है लेकिन उनके साथ खेलने के बाद फोन का इस्‍तेमाल करके हम अपने फोन में जर्म ट्रांसफर कर देते हैं। यानि आपके फोन में पशुओं पर रहने वाले बैक्‍टीरिया भी होते हैं।

अन्‍य लोगों के द्वारा इस्‍तेमाल होने के कारण:

अन्‍य लोगों के द्वारा इस्‍तेमाल होने के कारण:

आपके फोन को कई और लोग या बच्‍चे हाथ लगाते हैं तो उनके हाथों से भी बैक्‍टीरिया ट्रांसफर हो जाते हैं। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हाथों में 82 प्रतिशत बैक्‍टीरिया, मोाबइल फोन की देन होते हैं।

दूसरी सतह पर रखने पर:

दूसरी सतह पर रखने पर:

अपने फोन को टेबल, फर्श या सोफे आदि पर रखने से भी फोन में बैक्‍टीरिया चिपक जाते हैं।

English summary

How dirty is your phone?

What’s more, studies show that 92% phones have bacteria on them with 16% containing E.coli, bacteria found in faeces.
Desktop Bottom Promotion