For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शराब पीने से केवल जिगर ही नहीं, होते हैं ये अंग भी खराब

|

इस बात में कोई शक नहीं है कि शराब पीने से हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। पर यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शराब के सेवन ले जिगर के अलावा हमारे अन्‍य अंगों पर भी बुरा असर पड़ता है।

READ: ज्‍यादा शराब पीते हैं तो उठाएं ये जोखिम

कई लोगों ने माना है कि शराब पीने से उनकी त्‍वचा और पाचन शक्‍ति पर प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा इस आर्टिकल में आपको कुछ और जरुरी अंगों के बारे में भी पता चलेगा जो शराब के सेवन से बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। तो अगर आप भी एक के बाद एक जाम पीने के शौकीन हैं, तो नीचे का आर्टिकल पढ़ना ना भूलियेगा।

Is Alcohol Harmful For Other Organs

हृदय
रिसर्च के माध्‍यम से पता चला है कि ज्‍यादा शराब के सेवन से दिल की मासपेशियां कमजोर पड़ने लगती हैं, जिससे हृदय तक पहुंचने वाला रक्‍त सही गति से उस तक नहीं पहुंच पाता। इसके आलावा इससे हार्ट अटैक, स्‍ट्रोक और हाई बीपी भी हो सकता है।

दिमाग
शराब में मौजूद इथनॉल दिमाग के कई हिस्‍से पर गंभीर असर डालता है, जिससे मूड का बार बार बदलना और व्‍यावहार में बदलाव आम है।

अग्न्याशय
शराब कुछ समय के लिये अग्न्याशय को कन्फ्यूज़ कर देता है, जिसकी वजह से अग्न्याशय जो इंजाइम बनाता है उसको सीधे छोटी आंत के पास भेजने की बजाए खुद अंदर ही निकालने लगता है। इससे आंत में सूजन आ जाती है और डायरिया, दिल का तेजी से धड़कना या फिर पेट के निचले हिस्‍से में दर्द आदि शुरु हो जाता है।

English summary

Is Alcohol Harmful For Other Organs

Drinking alcohol affects the body in many ways. There are some other organs which are highly effected by the alcohol that we drink. Lets know about it...
Story first published: Wednesday, October 21, 2015, 17:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion