For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तेज बुखार से निपटने के लिए 1 0 घरेलू उपाए

By Staff
|

जब हमारे शरीर पर कोई बैक्टीरिया या वायरस हमला करता है तो शरीर खुद ही उसे मारने की कोशिश करता है। इसी मकसद से शरीर जब अपना तापमान ( सामान्य 98.3 डिग्री फॉरनहाइट से ज्यादा ) बढ़ाता है तो उसे बुखार कहा जाता है।

हालांकि कई बार बुखार थकान या मौसम बदलने आदि की वजह से होता है। ऐसे में 100 डिग्री तक बुखार में किसी दवा आदि की जरूरत नहीं होती।

READ: बरसात में होने वाले फ्लू को रोकने के लिए 8 आसान नुस्खे

लेकिन बुखार इसी रेंज में 4-5 या ज्यादा दिन तक लगातार बना रहे या ज्यादा हो जाए तो इलाज की जरूरत होती है। कई बार बुखार 104-105 डिग्री फॉरनहाइट तक भी पहुंच जाता है।

इस हालत में तुरंत डॉक्टर से सलहा लें। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बातने जा रहें हैं जो तेज़ बुखार को कम कर देंगें।

 1)

1)

आधा कप सिरके को हलके गुनगुने पानी में डालें फिर इसे पानी से नहा लें।

2)

2)

वज्रांगी की पत्तियां लें और इसे पानी में उबाल लें, अब इन पत्तियों के नीचे हिस्से को खा लें ।

3)

3)

एक कप पानी में 4 से 5 तुलसी की पत्तियों को उबाल लें, अब इसे ठंडा कर के दिन में तीन से चार बार पीयें। दूसरे दिन बुखार में आराम मिल जाएगा। पसीना निकलने के लिए और भी कई तरह की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे पुदीना, एल्डरफ्लावर और येरो।

4)

4)

कच्चे प्याज का एक टुकड़ा लें, फिर उसे पैर के तलवों में अच्छे से किसी गर्म कपड़े से लपेट दें।

5)

5)

एक कटोरी में गुनगुना पानी लें, इसमें थोड़ा सिरका मिला लें। अब इस पानी की पट्टियां बना के सर पर रखें। इससे तेज़ बुखार कम होने लगेगा।

6)

6)

एक कप गर्म पानी में एक चम्मच सरसों के दाने भिगो दें, इसे 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें फिर इसे पी जाएँ।

7)

7)

आलू के पतले पतले स्लाइस कर के, सिरका में में भिगो दें। अब इन स्लाइस को माथे पर रखें और इसे ऊपर कपड़े की पट्टी रखें।

8)

8)

पैरों के तलवों में नींबू के स्लाइस को रखें, फिर इसे गीले कॉटन के मुज़े से ढक दें। अब इसे ऊंनी मुज़े दोबारा से ढक दें। इसके आलावा एक और तरीका है, अंडे की सफेदी में एक कपड़ें को भिगों दें अब इसे पैरों के तलवों पर लगाएं और मोजे ढक दें।

9)

9)

दो बड़े चम्मच जैतून का तेल लें, इसे लहसुन के पेस्ट के साथ गर्म कर लें। अब इस मिश्रण को पैरों के तलवों पर लगाएं और एक प्लास्टिक से कवर कर दें। इसे रात भर के लिए छोड़ दें।

10)

10)

तेज बुखार के लिए , 25 किशमिश लें और इसे पानी में अच्छे से पीस लें। अब इस पानी को छान लें। इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं और दिन में दो बार पीयें।

English summary

Ten home remedies for fever

Natural medicine has numerous treatments to reduce a high fever. Here are some good home remedies for fever.
Desktop Bottom Promotion