For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुराने जमाने में लोगों को वियाग्रा लेने की जरुरत क्‍यूं नहीं पड़ती थी

By Super
|

क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके पूर्वज कभी वियाग्रा का इस्‍तेमाल नहीं करते थे लेकिन फिर भी उनका परिवार कितना सेट रहता था। उम्रदराज होने के बाद भी उन्‍हे संतानप्राप्ति होती रहती थी।

READ: वियाग्रा की तरह काम करने वाले आहार

वहीं आज के समय में आप है, ऑफिस से लौटने के बाद शरीर में इतनी जान नहीं बचती है कि तसल्‍ली से खाना भी खा पाएं। बिस्‍तर मिला नहीं कि सो गए।

READ: वियाग्रा के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 8 बातें

हाल ही में एक सर्वे से यह बात सामने आई है वर्तमान समय में 85 प्रतिशत लोगों को सेक्‍स लाइफ में काफी समस्‍याएं आती हैं जिसके कारण उन्‍हे वियाग्रा जैसी दवाईयों का सेवन करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि आपके पूर्वजों को क्‍यों वियाग्रा जैसी दवाईयों की आवश्‍यता नहीं पड़ती थी:

शुद्ध भोजन:

शुद्ध भोजन:

पहले समय में लोग बिना मिलावट वाला भोजन खाते थे। सब्जियों से लेकर दालें आदि सभी शुद्ध होते थे। ऐसे में उन्‍हे स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍या नहीं होती थी

अच्‍छी नींद:

अच्‍छी नींद:

पहले समय में आधुनिक संसाधनों पर निर्भरता कम थी, लोग तनावमुक्‍त रहते थे, ऐसे में उन्‍हे दिन भर घोर परिश्रम करने के बाद रात में नींद अच्‍छी आती थी।

कठिन परिश्रम:

कठिन परिश्रम:

पहले समय में लोग खेतों में कठिन परिश्रम करते थे, उन पर शारीरिक श्रम पड़ता था, जिसके कारण उनका शरीर चुस्‍त रहता था।

 जंक फूड न खाना:

जंक फूड न खाना:

पूर्व समय में जंक फूड नहीं होता था, ऐसे में उन्‍हे इसकी लत नहीं थी। इस कारण उनका शरीर स्‍वस्‍थ रहता था।

तनाव न रहना:

तनाव न रहना:

पहले समय में लोगों का जीवन अलग होता था, ऐसे में उन्‍हे तनाव नहीं होता था, सभी मिलकर समस्‍याओं को सुलझा लेते थे।

प्रतिदिन टहलना:

प्रतिदिन टहलना:

पहले हर दिन सभी लोग आने जाने के लिए पैदल ही जाते थे, ऐसे में उनका प्रतिदिन टहलना हो जाता था। इससे उन्‍हे काफी आराम मिलता था।

80 प्रतिशत फूड विधि:

80 प्रतिशत फूड विधि:

पहले समय में लोग 80% विधि अपनाते थे, जिसमें वह पेट को 20% खाली रखते थे। इससे उनका भोजन सही तरीके से पच जाता था।

ताजे फलों का सेवन:

ताजे फलों का सेवन:

पहले समय में लोग ताजे फलों का सेवन करते थे। इससे उन्‍हे वियाग्रा जैसी दवाईयों से ज्‍यादा ताकत मिलती थी।

 बागवानी:

बागवानी:

पहले के लोगों को बागवानी का शौक था, जिसके कारण उनका रक्‍त संचार अच्‍छा रहता था।

 पार्टनर के प्रति वफादारी:

पार्टनर के प्रति वफादारी:

ऐसा शोध में पता चला है कि वर्तमान में पहले के मुकाबले कहीं ज्‍यादा ब्रेकअप होते हैं। पहले हमारे पूर्वज अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहते थे। ऐसे में उन्‍हे उनके प्रति हमेशा आकर्षण रहता था।

English summary

Why Your Grandfather Never Used Viagra

Men in those days had physically active lives and they ate only healthy food. So, they had to depend less on drugs to romance their partners.
Desktop Bottom Promotion