For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैक्टीरिया का घर हो सकता है आपका स्मार्टफोन

|

(आईएएनएस)| आज कल जहां देखो वहीं पर लोगों के हाथों में एक स्‍मार्टफोन जरुर रहता है। छोटे छोटे कामों के लिये लोग हाथों में स्‍मार्टफोन लिये घूमते नजर आते हैं। तो अगर आप भी स्मार्टफोन उपयोग में लाते हैं तो सावधान हो जाइए।

सरे विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने पता लगाया है कि आपके स्मार्टफोन का होम बटन बैक्टीरिया का घर हो सकता है, जिनमें से बैक्‍टीरिया बड़े ही नुकसानदायक हो सकते हैं।

MUST READ: हर दिन छूते हैं हम ये 10 गंदी चीजें

smartphone

वेबसाइट न्यूज डॉट को डॉट यूके के मुताबिक छात्रों ने पाया है कि आपका स्मार्टफोन सिर्फ उसी बैक्टीरिया का घर नहीं होता बल्कि वह कई और लोगों से बैक्टीरिया हासिल करता है।

10 तरीकों से आपकी जिन्‍दगी को तबाह कर देता है स्‍मार्टफोन

इस शोध में शामिल छात्रों ने स्मार्टफोन को पेट्री डिशेज में डालकर देखा तो कई तरह के बैक्टीरिया पनपते नजर आए।

साइमन पार्क, जो कि शोध में शामिल रहे हैं का मानना है कि आपका फोन आपके पर्सनल टच का भी रिकार्ड रखता है। साइमन कहते हैं कि ज्यादातर बैक्टीरिया नुकसानदायक नहीं हैं लेकिन कुछ मसलन स्टेफाइलोकोकस जैसे बैक्टीरिया नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

Your smartphone may be harbouring bacteria

A group of students from University of Surrey in Britain has revealed that the home button on your smartphone may be harbouring millions of bacteria - some even harmful.
Desktop Bottom Promotion