For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मॉनसून बिना बीमार पड़े कैसे रहें चुस्त-दुरूस्त

By Super Admin
|

आयुर्वेद के अनुसार मॉनसून अथवा वर्षा ऋतु में तीन दोषों में वात दोष प्रमुख है। अतः वात दोष के कारण जो रोग होते है उनसे बचने के लिए वर्षा ऋतु में एक सामान्य उपचार किया जाता है।

  • अभ्यंगम अथवा तेल मालिश
  • मेडिकेटेड क्वाॅथ या हर्बल पावडर इत्यादि से स्वेदन अथवा गर्म उपचार
  • तेल के साथ क्वाॅथ का बस्ति या एनेमा

अभ्यंगम से न केवल जोडों में दर्द से राहत मिलती है बल्कि यह त्वचा के लिए भी अच्छा है। अभ्यंगम में इस्तेमाल तेल से त्वचा मुलायम होती है और त्वचा को प्राकृतिक चमक मिलती है।

Ayurvedic treatments in Monsoon

वैद्यकीय क्वाॅथ से भाप लेने से त्वचा के छिद्र खुलते है और यह विषाक्त को दूर करने में मदद करता है। यह जोड़ों में सूजन, कठोरता और दर्द मिटाता है एवं मांशपेसियों को राहत देता है।

एनेमा उपचार वात दोष के लिए विशेष उपचार है। तेल वस्तिकर्म या क्वाॅथ वस्तिकर्म से वात दोष की विषाक्तता एवं शमन (पैसिफिकेशन) में मदद मिलती है। पतरापोट्टली स्वेदन या चिक्तिसकीय हब्र्स की पत्तियों से तैयार गोली के साथ गर्म उपचार से गठिया, स्पांडिलोसिस इत्यादि में दर्द तथा सूजन से राहत मिलती है।

Flu

माॅनसून सीजन में प्रचलित आम रोगों जैसे कि कफ, सर्दी, सांस संबंधि इंफेक्शन, पीलिया इत्यादि से आयुर्वेद में निर्धारित खानपान का अनुसरण कर बचा जा सकता है।

यह भी आमतौर पर सलाह दी जाती है कि हल्दी पावडर के साथ गुनगुना दूध पिएं, जो गले में दर्द, कफ इत्यादि के लिए शानदार उपचार है।

Inhaling steam

तुलसी पत्ती एवं हल्दी के काढ़े से कुल्ला करने से भी गले के दर्द में राहत मिलती है। भाप लेने से नाक बंद से राहत मिलती है। सर्द हवाओं से हमेशा बचें, अपने सिर और कान को स्कार्फ से ढक कर रखें।

Ginger

मॉनसून में खाने योग्य खाद्य पदार्थ

  • अनाज- लाल चावल, साथी चावल, ज्वारी
  • सब्जियां- लौकी, पडवल, भिंडी, डोडका, घोसाली (नेनुआ)
  • फली-तूर दाल, हरा चना, कूलिथ, काला चना
  • कंद-लहसुन, प्याज, अदरक, सूरन
  • फल- खजूर, अंगूर, नारियल, शहतूत
  • दूध एवं दूध उत्पाद- गाय का दूध, बटर मिल्क, घी
  • अन्य चीजें- राॅक नमक, धनिया, जीरा (सफेद), गुड़, पुदीना, हींग, काली मिर्च, पीपर लोंगम (पिप्पली)
  • पानी- उबला हुआ पानी, गुनगुना पानी
peas

मॉनसून में क्‍या नहीं खाना चाहिये

  • अनाज- वरी, रग्गी, बाजरी, मक्का, जौ
  • सब्जियां- पालक, करेला, चवली, बंदगोभी, सूखी सब्जियां, जैक फ्रूट
  • फली -मटकी, मटर, मसूर, चना
  • कंद- आलू, सिंघाडा, साबुदाना, कमलकांडा, अरबी, गाजर
  • फल- जाम्बूल, जैकफ्रूट, ककड़ी-खीरा,तरबूज, खरबूज
  • दूध-भैंस का दूध, पियूष पनीर
  • अन्य चीजें- मिठाई, जंक फूड, श्रीखंड
  • पानी- ठंडा पानी, गैर उबला पानी

लेखक परिचय-

डां. शंकर कट्टेकोला,
एचओडी, आयुर्वेद एवं पंचकर्म विभाग, सोमैया आर्युविहार

डां. अदिति गाडगिल
आयुर्वेद फिजिसिया-सोमैया आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर, सोमैया आर्युविहार

English summary

Ayurvedic treatments in Monsoon

To avoid disease in the rainy season, Dr. Shankar Kattekola, HOD, Department of Ayurved and Panchakarma and Dr. Aditi Gadgil, Ayurved Physician from Somaiya Ayurvihar have shared useful information about Ayurvedic treatments in Monsoon.
Story first published: Thursday, August 11, 2016, 12:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion