For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, क्‍या होती है हर्पीस और कैसे बचें इस यौन रोग से

|

डब्‍लूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में 50 वर्ष की उम्र के आयुवर्ग के लोगों में लगभग दो तिहाई प्रतिशत भाग वाले लोग हर्पीस से ग्रस्‍त हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता।

READ: ये हैं एचआईवी होने के 12 लक्षण

इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है, हांलाकि अगर आपको इसकी जानकारी हो तो आप इससे बच सकते हैं और इसका जल्‍द इलाज किया शुरु कर सकते हैं। हर्पीस एक यौन रोग है जो यौन संबंध दृारा फैलता है।

यह दो प्रकार का होता है, एक ओरल और दूसरा जेनाइटल। इसे HSV 1 और HSV 2 वायरस भी कहते हैं। दुर्भाग्‍यवश इसके इलाज के लिये कोई दवा नहीं बनी है पर रिसर्च चल रही है। इस बीमारी में निकलने वाले छाले महिलाओं की बच्चेदानी एवं पुरूषों के मू्त्र-मार्ग को भी अपनी चपेट में ले सकते हैं।

READ: जानें लवमेकिंग के पहले और बाद के 12 स्‍वच्‍छता नियम

आइये, इस बीमारी के बारे में थोड़ी और जानकारी लेते हैं और इस यौन संचरित बीमारी से बचते हैं...

क्‍या है HSV 1 या ओरल हर्पीस

क्‍या है HSV 1 या ओरल हर्पीस

ओरल हर्पीस में मुंह या होंठो पर इंफेक्‍शन हो जाता है जिसकी वजह से उस जगह पर लाल रंग के दर्द भरे छाले निकल आते हैं। यह दानें दाद की तरह दिखाई देते हैं। कई बार लोग इसे कोल्‍ड सोर समझ लेते हैं और यूं ही छोड़ देते हैं।

कैसे फैलता है ओरल हर्पीस या HSV 1

कैसे फैलता है ओरल हर्पीस या HSV 1

यह वायरस संक्रमित व्‍यक्‍ति से ओरल सेक्‍स या फिर मुंह के संपर्क से फैलता है। यहां तक कि अगर आप रोगी का लिप बाम भी शेयर कर रहे हों तो भी आपको यह हो जाएगा। पर यह छाले ज्‍यादा दिनों तक नहीं रहते।

क्‍या है HSV 2 या जेनाइटल हर्पीस

क्‍या है HSV 2 या जेनाइटल हर्पीस

यौन-अंगों के ऊपर अथवा आसपास या गुदा मार्ग में छाले दिखाई देते हैं। इनमें जलन और खुजलाहट होती है। एक बार ठीक होने के बाद कुछ हफ्तों अथवा महीनों के बाद ये छाले फिर से हो सकते हैं। पर समय के साथ साथ कम हो जाते हैं।

कैसे फैलता है HSV 2 या जेनाइटल हर्पीस

कैसे फैलता है HSV 2 या जेनाइटल हर्पीस

यह सेक्‍स दृारा फैलता है। अगर आप एक से ज्‍यादा लोगों से यौन संबंध रखते हैं तो भी यह वायरस आसानी से आप तक पहुंच सकता है। इसके लक्षण सेक्‍स के दो हफ्तों बाद साफ दिखाई देने लगता है।

कैसे करवाएं टेस्‍ट

कैसे करवाएं टेस्‍ट

जब आपको इसके होने का कोई भी लक्षण ना दिखे तो इसे पहचान पाना थोड़ा मुश्‍किल है। अगर पार्टनर पर कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो CDC टेस्‍ट करवाने को बोला जा सकता है।

ब्‍लड टेस्‍ट

ब्‍लड टेस्‍ट

अमेरिकी यौन स्वास्थ्य एसोसिएशन के अनुसार, ब्‍लड टेसट दृारा इसका पता लगाया जा सकता है। इसमें देखा जाता है कि बीमारी से लड़ने के लिये आपका इम्‍मयून किस तरह से रिस्‍पॉस कर रहा है। उसके बाद यौन संबंध बनाने के 10-12 हफ्ते तक का इंतजार करें और अगर आपको लगे कि आपमें वायरस के लक्षण आ गए हैं, तो STD टेस्‍ट के लिये जाएं और डॉक्‍टर से हर्पीस परीक्षण करने को बोलें।

DNA Test

DNA Test

यह एक किस्‍म का टेस्‍ट है जो कि स्पष्ट विधि से सब कुछ बताएगा। अपने डॉक्‍टर से इस टेस्‍ट के बारे में बात करें और बीमारी का पता लगाएं।

रोग को फैलने और प्राप्‍त करने से कैसे रोकें

रोग को फैलने और प्राप्‍त करने से कैसे रोकें

इस बीमारी से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है संभोग के दौरान कंडोम का प्रायेग किया जाए तथा जिस व्‍यक्‍ति में यह वायरस है उससे उस समय तक दूरी बना कर रखी जाए तब तक कि उसके हर्पीस के लक्षण खतम ना हो जाएं।

लक्षणों के उपचार

लक्षणों के उपचार

जैसे ही लक्षण दिखें वैसे ही अपने डॉक्‍टर से चेकअप करवाएं। हो सकता है कि आपका डॉक्‍टर आकपो एंटी-वायरल दवाएं दे। अगर आप खुद का ट्रीटमेंट जल्‍दी करवाएंगे तो आप जल्‍द ठीक हो सकेंगे।

English summary

जानें, क्‍या होती है हर्पीस और कैसे बचें इस यौन रोग से

According to a recent report by the World Heath Organization, around 2/3rds of the population under 50 are believed to be carrying the herpes virus. This disease is not even curable – though you could prevent and treat it.
Desktop Bottom Promotion