For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या आपने सुने हैं पेट की नाभि पर तेल लगाने के ये फायदे

आपको आश्चर्य होगा कि पेट की नाभि पर तेल की कुछ बूंदें लगाने से आपको कितना फायदा हो सकता है।

By Gauri Shankar Sharma
|
Oiling Belly Button gives amazing Health benefits | नाभि में तेल लगाने के ये फायदे | Boldsky

आप क्या सोचते हैं कि लोक प्रचलित उपचार काम नहीं करते? लेकिन ऐसा नहीं है। कई ऐसी औषधियाँ और उपचार हैं जो आज भी कारगर हैं।

जानें, घी खाने का उत्‍तम समय कौन सा है?जानें, घी खाने का उत्‍तम समय कौन सा है?

आपको आश्चर्य होगा कि पेट की नाभि पर तेल की कुछ बूंदें लगाने से आपको कितना फायदा हो सकता है। हाँ, यहाँ तेल रगड़ने से जोड़ों के दर्द, घुटने का दर्द, सर्दी, जुकाम, नाक बहने और त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात मिल सकती है।

क्‍या आप जानती हैं पेट की मालिश के ये 9 फायदे क्‍या आप जानती हैं पेट की मालिश के ये 9 फायदे

फायदा #1

फायदा #1

फटे होंठ या जोड़ों का दर्द है? अपने पेट की नाभि पर सरसों के तेल की कुछ बूंदें लगाएँ। हाँ आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये प्राचीन औषधि बहुत फायदेमंद है।

फायदा # 2

फायदा # 2

क्या आपको सर्दी, जुकाम है? तो रुई के फ़ोहे को एल्कोहल में डुबोए और पेट की नाभि पर लगाएँ। बस हो गया। ये सर्दी और जुकाम की अचूक दवा है।

फायदा # 3

फायदा # 3

क्या आपको मासिक धर्म के समय एंठन या दर्द हो रहा है? रुई के फ़ोहे को ब्रांडी में भिगोएँ और इसे पेट की नाभि पर रखें।

फायदा # 4

फायदा # 4

नीम के तेल की कुछ बूंदें पेट के बीच में डालकर और आस-पास मसाज करने से आपके कील-मुहाँसे ठीक हो सकते हैं।

फायदे # 5

फायदे # 5

कहा जाता है कि बादाम के तेल की कुछ बूंदें पेट की नाभि पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है।

फायदा # 6

फायदा # 6

नारियल या जैतून के तेल की कुछ बूंदें नाभि पर लगाएँ और धीरे-धीरे मसाज करें। इससे प्रजनन क्षमता बढ़ती है।

फायदा # 7

फायदा # 7

क्या आपको स्वस्थ और मुलायम त्वचा चाहिए? तो आपको बस गाय का घी नाभि पर लगाना होगा।

English summary

Benefits Of Putting Oil In Belly Button

Though it may sound crazy, rubbing certain oils on the belly button seem to cure some health issues. Read on to know more...
Desktop Bottom Promotion