For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या वियाग्रा से बढ़ाई जा सकती है वीर्य की क्‍वालिटी ?

वियाग्रा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो मर्दों को जानना है जरुरी।

By Super Admin
|

पुरुष अपने पेनिस या लिंग को लेकर बहुत हैरान-परेशान रहते हैं जितना कोई महिला भी नहीं रहती होगी। इसकी लंबाई, घेराव, आकार, झुकाव, रंग और इसका बेहतर प्रदर्शन ना जाने क्या क्या!

100 सर्जरी के बाद भी खुश नहीं है ये मॉडल, कहती है...100 सर्जरी के बाद भी खुश नहीं है ये मॉडल, कहती है...

इसलिए आप नपुसंगता या स्तंभन दोष का डर समझ सकते हैं। नपुसंगता या स्तंभन दोष वो स्थिति है जिसमें पुरुष के लिंग में सेक्स के दौरान तनाव नहीं होता है। यदि आपको कुछ गलत नहीं लगता, तो आप अपने लिंग को बढ़ाने या इसका तनाव बढ़ाने के लिए वियाग्रा ले सकते हैं। लेकिन लिंग का स्तंभन बढ़ाना ही वियाग्रा का फायदा नहीं है

सेक्‍स के दौरान पुरुषों को इन बातों से बिल्‍कुल न‍हीं पड़ता है फर्क!सेक्‍स के दौरान पुरुषों को इन बातों से बिल्‍कुल न‍हीं पड़ता है फर्क!

बल्कि स्टडी के अनुसार इससे आपके वीर्य की क्वालिटी भी बेहतर होती है।

आपको वियाग्रा कब नहीं लेना चाहिए? 1.

आपको वियाग्रा कब नहीं लेना चाहिए? 1.

वियाग्रा कामेच्छा वर्धक नहीं है। यह उनके लिए नहीं है जो अपनी कामेच्छा बढ़ाना चाहते हैं।

2.

2.

जो लोग दिल की बीमारियों से पीड़ित हैं, स्ट्रोक से पीड़ित, जो लोग छाती में दर्द या हाइपरटेंशन के कारण नाइट्रेट ले रहे हैं या फिर किसी कारण से जिनको सेक्स नहीं करनी की सलाह दी गई है उन्हें इस दवाई का सेवन करना चाहिए।

3.

3.

वियाग्रा को स्तंभन बढ़ाने वाली अन्य दवाइयों के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बात ये है कि वियाग्रा एक दवाई है जिसके कई फायदे हैं। इसका इस्तेमाल तब करें जब आपको डॉक्टर इसका सुझाव दे, दिये गए सुझावों का पालन करें। इससे निश्चित ही स्तंभन दोष दूर होगा और वीर्य या शुक्राणु की गुणवत्ता बेहतर होगी।

English summary

Can Viagra make your sperm stronger?

Here are few things you should know about Viagra.
Desktop Bottom Promotion