For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घुटने की सूजन और दर्द को खींचता है ये नींबू का नुस्‍खा

घुटने के सूजन और दर्द को कम करने के लिये आप भला कितनी दवाइयां खाएंगे इसलिये आज हम आपको एक नींबू का नुस्‍खा बताएंगे, जिसको महीने भर तक आजमाने के बाद आपके जोड़ों का दर्द खत्‍म हो जाता है।

|

घुटने के दर्द से अक्‍सर लोग परेशान रहते हैं। घुटने की सूजन और लगातार दर्द से छोटे छोटे काम भी हराम हो जाते हैं। दर्द को कम करने के लिये आप भला कितनी दवाइयां खाएंगे इसलिये आज हम आपको एक नींबू का नुस्‍खा बताएंगे, जिसको महीने भर तक आजमाने के बाद आपके जोड़ों का दर्द खतम हो जाएगा।

Swiggy Food Coupon Code: get Upto 20% Off on your Orders

इस उपचार को करने के साथ-साथ घुटनों की मालिश करवानी चाहिये और व्‍यायाम भी करते रहना चाहिये। नींबू के प्रयोग से घुटनों की सूजन काफी हद तक कम होती है घुटनों का दर्द खिंचता है।

Simple Lemon Remedy To Reduce Joint Pain In Days!

कच्‍चे पपीते का यह ड्रिंक पीने से छू मंतर हो जाता है गठिया का दर्दकच्‍चे पपीते का यह ड्रिंक पीने से छू मंतर हो जाता है गठिया का दर्द

तो अब दवाइयां खानी बंद कीजिये और यह घरेलू उपचार अपनाइये। आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्‍या है।

जरुरत की सामग्री-

  • सर्जिकल पट्टी या क्रेप बैंडेज-1 रोल
  • नींबू- 3-4

बनाने का तरीका -

  1. 2-3 नींबुओं को छील लें
  2. फिर उनके छिलको को एक एयर टाइट कंटेनर में डाल कर ऊपर से थोड़ा नारियल तेल डालें।
  3. अब इस जार को लगभग 2 दिनों के लिये बंद रखें।
  4. दो दिन के बाद, जार से नींबू के छिलको को निकालें और उसे पट्टी पर रख कर घुटनों पर बांध लें।
  5. इस पट्टी को रातभर के लिये बांधे रहें।
  6. इस विधि को रोजाना रात में 2 महीने तक करते रहें, जिससे आपको पूरा लाभ मिल सके।

English summary

Simple Lemon Remedy To Reduce Joint Pain In Days

Try this homemade remedy, made from lemon, which can help you find relief from joint pain in just about a week!
Desktop Bottom Promotion