For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस नुस्‍खे से करें कानों की सफाई और बढ़ाएं सुनने की क्षमता भी

By Super Admin
|

सुनाई न देने की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। परन्तु कई मामलों में कान साफ़ करने (घरेलू उपचार से) से ही समस्या का समाधान हो जाता है। कुछ मामलों में लोग अपनी सुनने की क्षमता में सुधार ला सकते हैं विशेषकर जब कान बंद हो जाते हैं।

इस उपचार के लिए लहसुन और ऑलिव ऑइल (जैतून के तेल) का उपयोग किया जाता है। परन्तु ठहरें! इस प्रकार के घरेलू उपचार का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें।

इसके अलावा यदि आपके कान में कोई चोट लगी है या अन्य कोई समस्या जैसे कान में इंफेक्शन, मैस्टॉइड केविटी या कानों की अन्य कोई समस्या हो तो इस उपचार का उपयोग बिलकुल न करें।

 आवश्यक सामग्री:

आवश्यक सामग्री:

लहसुन की 4 कलियाँ, एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल और ईयर ड्रॉपर

चरण #1

चरण #1

लहुसन को अच्छी से धोएं और उसे पीस लें। कांच के बर्तन में लहसुन मिलाएं और उसमें ऑलिव ऑइल डालें।

चरण #2

चरण #2

इस बर्तन का ढक्कन लगा दें और इसे किचन में खुले स्थान पर रख दें, परन्तु ध्यान रहे कि इस पर सूर्य की रोशनी न पड़े।

कब तक करें?

कब तक करें?

ऐसा 5 दिन करें और फिर रुक जाएँ। यदि आपको अभी भी कान बंद लगते हैं तो डॉक्टर के पास जाएँ। यदि आपके कानों में खुजली या दर्द होता है तो इस उपचार को तुरंत रोक दें और डॉक्टर की सलाह लें।

 सावधानी!

सावधानी!

कॉटन बड, पेंसिल, लकड़ी या अन्य किसी चीज़ से कान साफ़ न करें क्योंकि इनसे कानों को नुकसान पहुँच सकता है। वैक्स बाहर आने पर केवल कपड़े से साफ़ करें।

English summary

This Remedy Clears Your Ear And Enhances Your Hearing Ability!

Sometimes, wax, dust and debris in the ear could reduce your hearing ability. Read on to know how to use olive oil for ear congestion...
Story first published: Friday, March 24, 2017, 22:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion