For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेक्‍स से दूरी बनाने से योनि के साथ हो सकती है यह समस्‍याएं!

जानिए प्रेगनेंसी के कारण, पोस्टपार्टम हिलिंग या वजाइना प्रॉबल्म के कारण सेक्‍स से लम्‍बी दूरी बनाने के कारण किस तरह के हेल्थ प्रॉबल्म हो सकते हैं।

|

सेक्स करने की बात जब आती है तब वजाइना की बात आना सामान्य-सी बात है क्योंकि इस एक्ट में वजाइना मूल अंग होता है। इसलिए जब आप कुछ समय तक सेक्स से दूर रहने के बाद सेक्स एन्जॉय करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ प्रॉब्‍लम होने की संभावना हो सकती है।

सेक्‍स को अवॉइड करने से हो सकती है ये बीमारियांसेक्‍स को अवॉइड करने से हो सकती है ये बीमारियां

जानिए प्रेगनेंसी के कारण, पोस्टपार्टम हिलिंग या वजाइना प्रॉबल्म के कारण किस तरह के हेल्थ प्रॉबल्म हो सकते हैं।

सेक्स के दौरान दर्द-

सेक्स के दौरान दर्द-

जब आप लगातार सेक्स एन्जॉय करते हैं तब वैजाइना का मसल्स लचीला बना रहता है लेकिन जब आप बहुत दिनों तक इस सेक्स प्ले से बाहर रहते हैं तो वह मसल्स यानि पिण्डली मांसपेशियों की तरह सख्त हो जाते हैं। इसी कारण एक्ट के समय दर्द होने की संभावना ज्यादा रहती है।

योनी फिर से नहीं होगी सख्‍त

योनी फिर से नहीं होगी सख्‍त

अगर आपको लगता है कि आप काफी समय तक सेक्‍स से दूर रहेंगी तो यह फिर से सख्‍त हो जाएंगी। तो आप बहुत ही गलत सोच रहे है। सेक्‍स से एक लम्‍बा ब्रेक लेने से आपका हायमन वापस नहीं आ जाएगा।

वजाइना ड्राईनेस-

वजाइना ड्राईनेस-

अगर आप बहुत दिनों तक मास्टरबेटिंग या सेक्स इन बातों से दूर रहे हैं तो हो सकता है आपको वैजाइनल ड्राईनेस का प्रॉबल्म हो जाय। जिसके कारण सेक्स प्ले के दौरान दर्द होने की संभावना हो सकती है।

 सेक्स करना हो जाता है मुश्किल-

सेक्स करना हो जाता है मुश्किल-

वजाइना ड्राईनेस, मसल्स के सख्त होने, ऑर्गैज़्म तक पहुँचने में देर -इन सब कारणों से सेक्स करने में बहुत मुश्किलें आने लगती है।

ऑर्गैज़्म तक पहुंचने में मुश्किल-

ऑर्गैज़्म तक पहुंचने में मुश्किल-

ज्यादा दिनों तक सेक्स से दूर रहने पर आपके मसल्स सख्त हो जाते हैं जिसके कारण पार्टनर को ऑर्गैज़्म तक पहुंचने में मुश्किल होता है। फोरप्ले करने से कुछ हद तक मसल्स ढीला हो जाता है और ऑर्गैज़्म तक पहुँचने में आसानी होती है।

 वजाइना इंफेक्शन-

वजाइना इंफेक्शन-

सेक्स क्रिया की कमी के कारण वैजाइना का पीएच बैलेंस बिगड़ने की संभावना रहती है जिसके वैजाइना में बैक्टिरिया पनप सकता है और बाद में बैक्टिरीयल इंफेक्शन होने का खतरा बन जाता है।

English summary

when you have intercourse after a long time these things happen to your vagina

Here are nine things that happen to your body after you stop having sex.
Desktop Bottom Promotion