For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लेडीज अलर्ट: पार्टनर के साथ लवमेकिंग के इतने फायदे जानती हैं आप?

|

हर कपल के लिये लव मेकिंग एक स्‍पेशल एहसास होता है। यह ना केवल आपको अपने पार्टनर के और करीब लाता है बल्‍कि यह प्रूफ भी हो चुका है कि यह एक अच्‍छी एक्‍सरसाइज़ भी होती है।

READ: महिलाओं में अनचाहे बाल होने का क्या कारण है?

यह केवल कुछ ही लोगों को पता होगा कि लवमेकिंग यानी यौन गतिविधि से पुरुष और महिलाओं दोनों को ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ का फायदा मिलता है। लेकिन महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले इससे ज्‍यादा फायदा होता है।

लवमेकिंग से महिलाओं का तनाव दूर होता है, उनकी रोगक्षमता बढ़ती है, त्‍वचा में निखार आता है और सबसे बड़ी बात की उनका वजन भी नियंत्रित रहता है।

अलर्ट: क्‍यूं करते हैं शाकाहारी पुरुष बेड़ पर अच्‍छा प्रदर्शन

एक स्‍टडी के अनुसार वे महिलाएं जो हफ्ते में दो या तीन बार यौन संबन्‍ध बनाती हैं, उन्‍हें हार्ट अटैक या स्‍ट्रोक की समस्‍या बहुत ही कम होती है क्‍योंकि इस क्रिया से शरीर का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है। अब आइये जानते हैं कि लवमेकिंग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य पर कैसे असर पड़ता है और यह कितना फायदेमंद है।

 स्वाभाविक रूप से दर्द का इलाज

स्वाभाविक रूप से दर्द का इलाज

नियमित रूप से अगर लवमेकिंग की जाए तो महिलाओं को ऑक्‍सोटोसिन नामक हार्मोन रिलीज़ करने में मदद मिलती है, जो कि दर्द को खतम करने का काम करता है।

त्‍वचा में आता है निखार

त्‍वचा में आता है निखार

जब आप अपने चरम पर होती हैं, उस दौरान शरीर में DHEA (dehydroepiandrosterone) नामक कंपाउंड निकलता है। यह त्‍वचा संबन्‍धित समस्‍याओं जैसे, एक्‍ने झुर्रियां आदि को खतम कर के त्‍वचा में निखार भरता है।

दिल बने मजबूत

दिल बने मजबूत

देखने में आता है कि महिलाओं को हृदय संबन्‍धित काफी परेशानियां होती हैं। रोजाना सेक्‍स से शरीर की धमनियों में खून का सर्कुलेशन अच्‍छे से होता है, जिससे हृदय स्‍वस्‍थ बनता है।

सर्वाइकल कैंसर से बचाए

सर्वाइकल कैंसर से बचाए

सेक्‍स करने के दौरान जब भी आप ऑर्गास्म पर होती हैं, तब यह आपको सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मदद करता है। इसलिये आपको अपने पार्टनर के साथ हमेशा एक्‍टिव बने रहना चाहिये।

 तनाव दूर करे

तनाव दूर करे

लवमेकिंग के दौरान महिलाएं तनाव मुक्‍त हो कर खुशी का अनुभव महसूस करती हैं। इस दौरान ऑक्सीटोसिन रिलीज़ होने लगता है जिससे स्‍ट्रेस दूर होता है।

PMS क्रैंप

PMS क्रैंप

मासिक आने से कुछ दिन पहले संभोग करने से आपको तेज पेट दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है। सेक्‍स करने से आपके पेट में गैस की भी समस्‍या नहीं रहेगी। ऐसा इसलिये क्‍योंकि इससे मासपेशियों में सिकुड़न आती है और दर्द पैदा करने वाला कंपाउंड बाहर निकल जाता है।

नींद अच्‍छी आती है

नींद अच्‍छी आती है

लवमेकिंग से जब शरीर में ऑक्सीटोसिन रिलीज़ होने लगता है तब, नींद आने का अनुभव भी होता है।

English summary

Ladies Alert: Learn How Lovemaking Benefits You!

Beyond pleasure, there are several health benefits of making love for a woman. So, ladies what are you waiting for, take a look at some of the ways in which this form of love helps you to live longer and much more active.
Desktop Bottom Promotion