For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

40 के बाद महिलाओं के लिए वजन घटाना क्‍यों होता है मुश्किल?

40 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कई उतार चढ़ाव होते है। जिसके कारण चाह कर भी वज़न इस उम्र में वज़न कम नहीं हो पाता है।

|

आपने कभी नोटिस किया है कि ज्‍यादात्‍तर महिलाएं 35 की उम्र के बाद अपने वजन को लेकर चिंतित होना शुरु होती है। लेकिन एक बात ध्‍यान रखने वाली है कि 20 के उम्र में जितना जल्दी वज़न घटता है उतना 40 के उम्र में नहीं हो पाता है। 40 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कई उतार चढ़ाव होते है।

आप भी डिप्रेशन से मुक्‍त हो सकती हैं अगर जम कर खाएंगी फल और सब्‍जियांआप भी डिप्रेशन से मुक्‍त हो सकती हैं अगर जम कर खाएंगी फल और सब्‍जियां

एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन का लेवल लो हो जाता है जिसके कारण पेट में चर्बी जमने लगती है। जिसके कारण चाह कर भी वज़न इस उम्र में वज़न कम नहीं हो पाता है।

अलर्ट! आयरन डिफेंसी से शरीर में हो सकती है खून की कमीअलर्ट! आयरन डिफेंसी से शरीर में हो सकती है खून की कमी

ऐसे कारणों के बारे में जानने के लिए आइए पढ़ते इस बारे में -

ब्रेकफास्‍ट न करना

ब्रेकफास्‍ट न करना

अक्सर लोग रात को ज्यादा खा लेने के कारण सुबह नाश्ता नहीं करते हैं लेकिन सच तो ये है कि भूख लगने के लिए एक संतुलित मात्रा में कैलोरी का बर्न होना भी ज़रूरी होता है और नाश्ता नहीं करने पर लोग बाद में हद से ज्यादा खा लेते हैं जो वज़न के बढ़ने का मूल कारण बन जाता है।

मसल मास कम होने लगना-

मसल मास कम होने लगना-

ये तो आपको पता ही होगा कि मसल्स कैलोरी बर्न करके मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखते हैं लेकिन मुश्किल की बात ये है कि 40 के उम्र में मसल मास कम होने लगता है। मतलब ये हैं 20 से 30 के उम्र में जैसा कैलोरी आप लेते थे अगर आज भी वैसा ही ले रहे हैं तो आपका व

मेटाबॉलिज्‍म के लिए

मेटाबॉलिज्‍म के लिए

अक्सर 40 के उम्र में वेट लिफ्टिंग करना मुश्किल हो जाता है जिससे कारण मसल्स का बनना रूक जाता है। इसलिए मेटाबॉलिज्म को स्टेबल करने के लिए 2-4 बार वेट लिफ्टिंग ज़रूर करें।

चर्बी जमना शुरु हो जाती है

चर्बी जमना शुरु हो जाती है

40 के उम्र के पहले आपका पेट सपाट था लेकिन इस उम्र के आते ही पेट मे् चर्बी जमने लगी है तो इसका मतलब ये है कि एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन का लेवल लो हो जाता है जिसके कारण पेट में चर्बी जमने लगती है। इससे बचने के लिए अपने डायट में प्रोटीन को शामिल करने की ज़रूरत होती है।

English summary

these things make it harder to lose weight in 40

So if you're over 40 and want to shed a few pounds, here are some things you should know.
Story first published: Saturday, March 25, 2017, 17:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion