For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गणेश चतुर्थी पर इस थीम से सजाइये अपना घर

|

इस साल दुबारा गणपती बप्‍पा आपके घर पर आपको और आपके पूरे परिवारजन को दर्शन देने आ रहे हैं। तो इस साल आपने उनके स्‍वागत में क्‍या-क्‍या तैयारियां कर रखी हैं? क्‍या कुछ भी नहीं? केवल स्‍वादिष्‍ट भोजन और कुछ मिठाइयों के अलावा आपने उनके लिये कुछ भी नहीं सोंच रखा है।

फिर तो आपने बहुत गलत किया, क्‍योंकि अगर आप चाहते हैं कि भगवान गणेश कुछ समय के लिये आपके घर पर रुके तो अपने घर को ऐसा सजाइये कि वह वहीं पर टिक जाएं। अगर आपको नहीं पता कि इस मौके पर घर को कैसे सजाएं तो हम आपकी इसमें पूरी मदद करेंगे। आइये देखते हैं कैसे?

झरने वाले गणेश

झरने वाले गणेश

घर में एक आर्टिफीशियल वॉटर फॉल लगाइये। इस पानी के झरने को आप किसी पवित्र नदी के पानी जैसा अनुभव करवा सकते हैं, क्‍योंकि हिन्‍दु धर्म के अनुसार बहता हुआ पानी बहुत पवित्र माना जाता है। भगवान गणेश की एक बड़ी सी सुंदर मूर्ती रखिये और उसके पीछे बहता हुआ पानी का झरना लगाइये। यह सजावट की थीम आजकल बहुत ही चलन में है।

पहाड़ वाले गणेश

पहाड़ वाले गणेश

अगर आपको घर में ही दिखाना है कि गणेश जी पहाड़ पर बैठे हुए हैं तो, ऐसा करें कि गणेश की मूर्ती के पीछे एक बड़ा सा पहाड़ के आकार में बना हुआ कार्डबोर्ड लगा दें। गणेश जी भगवान शंकर और मां पावर्ती जी के पुत्र थे, तो ऐसे में आप यह थीम चुन सकते हैं।

बेबी गणेश

बेबी गणेश

एक छोटे और मोटे हाथी के बच्‍चे के सिर की छवि बेहद प्‍यारी लगती है। "माइ फ्रेंड गणेशा" फिल्‍म में छोटे गणेश को लोगो ने बहुत पसंद किया था। साथ ही बचपन की गणेश की कहानियां बहुत पसंद भी की जाती हैं।

 खडे़ हुए गणेश

खडे़ हुए गणेश

गणेश जी की बैठी हुई मूर्तियां तो बहुत से लोग अपने घर पर रखते हैं, लेकिन सोंचिये अगर आपने खडे़ हुए गणेश जी रखे हैं उनके दोनों ओर रिद्धी और सिद्धी बैठी हुई हैं तो कितना सुंदर लगेगा।

अष्टाविनायक गणेश

अष्टाविनायक गणेश

अपनी गणेश जी की मुख्‍य मूर्ती के पीछे भगवान के सारे 8 रूपों को दर्शाती हुई मूर्तियां रखें। अगर आपको यह 8 मूर्तियां नहीं मिल पा रही हैं तो, मुख्‍य मूर्ती के पीछे कागज़ के ऐसे पोस्‍टर्स लगा सकते हैं जिनमें भगवान गणेश के 8 रूप हों।

 ज्ञान बढाने वाले गणेश

ज्ञान बढाने वाले गणेश

विघ्‍न नाशक कहे जाने वाले गणेश जी को आप अपनी किसी भी समस्‍या के समय याद कर सकते हैं और यकीन मानिये यह आपकी सारी समस्‍याओं को चुटकियों में हर लेंगे। जैसे कि आज आम आदमी नेताओं से बहुत पेरशान हो चुका है तो ऐसे में आप गणेश जी को संसद भवन के ऊपर बैठा हुआ दिखा सकते हैं।

1. झरने वाले गणेश- घर में एक आर्टिफीशियल वॉटर फॉल लगाइये। इस पानी के झरने को आप किसी पवित्र नदी के पानी जैसा अनुभव करवा सकते हैं, क्‍योंकि हिन्‍दु धर्म के अनुसार बहता हुआ पानी बहुत पवित्र माना जाता है। भगवान गणेश की एक बड़ी सी सुंदर मूर्ती रखिये और उसके पीछे बहता हुआ पानी का झरना लगाइये। यह सजावट की थीम आजकल बहुत ही चलन में है।

2. पहाड़ वाले गणेश- अगर आपको घर में ही दिखाना है कि गणेश जी पहाड़ पर बैठे हुए हैं तो, ऐसा करें कि गणेश की मूर्ती के पीछे एक बड़ा सा पहाड़ के आकार में बना हुआ कार्डबोर्ड लगा दें। गणेश जी भगवान शंकर और मां पावर्ती जी के पुत्र थे, तो ऐसे में आप यह थीम चुन सकते हैं।

3. बेबी गणेश- एक छोटे और मोटे हाथी के बच्‍चे के सिर की छवि बेहद प्‍यारी लगती है। "माइ फ्रेंड गणेशा" फिल्‍म में छोटे गणेश को लोगो ने बहुत पसंद किया था। साथ ही बचपन की गणेश की कहानियां बहुत पसंद भी की जाती हैं।

4. खडे़ हुए गणेश- गणेश जी की बैठी हुई मूर्तियां तो बहुत से लोग अपने घर पर रखते हैं, लेकिन सोंचिये अगर आपने खडे़ हुए गणेश जी रखे हैं उनके दोनों ओर रिद्धी और सिद्धी बैठी हुई हैं तो कितना सुंदर लगेगा। वैसे गणेश जी कई मूर्तियां बैठी, खडी, लेटी और नाचते हुए आकार में भी मिलती हैं।

5. अष्टाविनायक गणेश- अपनी गणेश जी की मुख्‍य मूर्ती के पीछे भगवान के सारे 8 रूपों को दर्शाती हुई मूर्तियां रखें। अगर आपको यह 8 मूर्तियां नहीं मिल पा रही हैं तो, मुख्‍य मूर्ती के पीछे कागज़ के ऐसे पोस्‍टर्स लगा सकते हैं जिनमें भगवान गणेश के 8 रूप हों।

6. ज्ञान बढाने वाले गणेश- विघ्‍न नाशक कहे जाने वाले गणेश जी को आप अपनी किसी भी समस्‍या के समय याद कर सकते हैं और यकीन मानिये यह आपकी सारी समस्‍याओं को चुटकियों में हर लेंगे। जैसे कि आज आम आदमी नेताओं से बहुत पेरशान हो चुका है तो ऐसे में आप गणेश जी को संसद भवन के ऊपर बैठा हुआ दिखा सकते हैं।

English summary

8 Theme Decors For Ganesh Chaturthi | गणेश चतुर्थी पर इस थीम से सजाइये अपना घर

Ganapati Bappa is coming to visit your home again this year.Here are some of the most popular theme decor ideas that you can borrow for Ganesh Chaturthi.
Desktop Bottom Promotion