For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर को कम बजट में कैसे सजाएं

By Super
|

आजकल के मंहगी बाजार व्यवस्था में अपने घर को सीमित खर्च में सजाना काफी मुश्किल हो गया है। इसीलिये आप इन स्वँय किये जाने वाले घर को सुधारने के किफायती उपायों को अपनाना चाहेंगीं जिससे कि आपका घर सुन्दर दिखे।

अगर आप अपना घर बजट में रह कर सुन्‍दर बनाएंगी तो देखने वालों की भी नजर आपके ही घर पर टिकी रहेगी। साथ ही लोग आपके दिमाग का भी लोहा मान जाएंगे कि आप कितनी अच्‍छी और समझदार पत्‍नी हैं जो अपने पति की पॉकेट का सबसे ज्‍यादा ख्‍याल रखती हैं। तो आइये देखते हैं कि घर को कम बजट में कैसे सजाएं।

 व्यवस्थित करना

व्यवस्थित करना

अपनी आलमारियों को साफ करें और हर कमरे से कम से कम आधा सामान हटाकर कमरों को विस्तृत रूप प्रदान करें। "अगर आप चाहती हैं कि आपका घर सुन्दर दिखें तो शायद यह सबसे सस्ता कारगर उपाय है"।

फर्नीचर और फर्श पर पॉलिश करें

फर्नीचर और फर्श पर पॉलिश करें

अपने फर्नीचर, फर्श और लकड़ी के सामानों पर पॉलिश करें। एक पुरानी कहावत, "सफाई से ईश्वर से समीपता बढ़ती है" सबकुछ कहने के लिये पर्याप्त है।

प्रकाश व्यवस्था को उच्चीकृत करें

प्रकाश व्यवस्था को उच्चीकृत करें

अपने घर को चमकाने और उसमें गरमाहट लाने के लिये उसकी प्रकाश व्यवस्था आधुनिक करें। प्रत्येक कमरे की प्रकाश व्यवस्था मूड निर्धारित करने के साथ-साथ घर के ऊर्जा संचार का द्योतक होता है। प्रकाश स्रोतों को आँखों की सतह पर त्रिकोण के रूप में तीन दिशाओं में व्यवस्थित करना एक अच्छा विचार है।

घर के द्वारमण्डप को ठीक करें

घर के द्वारमण्डप को ठीक करें

घर की ड्योढ़ी और उसकी सीढियों की ईंटो या कंक्रीट की दरारों को भरना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिये क्योंकि इससे घर के वशीकरण क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। उस स्थान की मरम्मत या पुताई करें जिससे घर को साफ-सुथरा दिखे।

दर्पणों को सुधारें

दर्पणों को सुधारें

आपके मकान में छोटे-छोटे सुधारों से "घर" का एहसास आयेगा। किफायती योजनाओं के साथ सृजनात्मक बनें। अपने स्नानागार के दर्पण को फ्रेम करायें, किनारों की पुताई करें या उसके फ्रेम को अपने श्रृंगार वाले आलमारी के के रंग में पोतें। हर कमरे में एक आधुनिक और नया बदलाव आपके घर की सजावट को एक नया आयाम देता है।

रसोंईघर के उपकरणों को सुधारें

रसोंईघर के उपकरणों को सुधारें

रसोंईघर घर के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। पुराने, जीर्ण-शीर्ण और बेमेल उपकरणों को उच्चीकृत करके अपने रसोंईघर को एक तरो-ताजा और आधुनिक एहसास दें। आपको नये सामान खरीदने की जरूरत नहीं है- प्रयोग किये हुए या सुधारे गये भी उपकरण भी ये काम कर सकतें हैं बशर्ते वे रसोंईघर रंग-रोगन से मेल खायें।

क्यारियों को निखारें

क्यारियों को निखारें

अपने घर के आसपास बागवानी कर कुछ समय बितायें इससे आपके घर सुन्दरता बढ़ने के साथ-साथ आकर्षण बढ़ेगा। क्यारियों को फावड़े से निखारें और खरपतवार हटायें।

मुख्य दरवाजे की पुताई करें

मुख्य दरवाजे की पुताई करें

गन्दे, इस्तेमाल में कठिन और पुराने दरवाजे से ज्यादा कोई अन्य चीज किसी का मूड नहीं खराब करती। नई पुताई से पहला प्रभाव अच्छा पड़ेगा। अगर आप आधुनिक रूप चाहती हैं तो निकेल पुताई के साथ चमकीला काला रंग अपनायें।

गलीचे साफ रखें

गलीचे साफ रखें

गलीचे वाले क्षेत्रों में फिर से जान डालने के लिये अमोनिया और पानी को 4 अनुपात 1 में लेकर उसमें एक कप सिरका और ऑक्सीकृत ब्लीच पाउडर मिलाकर प्रयोग करें। इससे आपका घर और गलीचे महकने लगेंगे और गलीचे साफ करने वाले पेशेवरो से भी साफ दिखेंगें।

टाइल्स पर मेहनत करें

टाइल्स पर मेहनत करें

थोड़ा सा पसीना बहाकर और अपने आप करने वाले कार्यों में इसे शामिल करके आप रसोईंघर और स्नानागार मे बदलाव कर अपने घर को सुन्दर रूप प्रदान कर सकती हैं। टाइल से प्लास्टर की परत हटाने के लिये खुरचने वाले औजार का प्रयोग करें। एक खास मिश्रण तैयार कर उसे लकीरों में आरोपित करें और सूखे सूती कपड़े से सुखायें। आपकी टाइल्स नई जैसी चमकेगीं और ऐसा लगेगा कि आपने नई ही लगवाई हैं।

वॉलपेपर हटायें

वॉलपेपर हटायें

सबकी अपनी एक पसन्द होती है, इसलिये यह जरूरी है कि आप घर की सजावट को निष्पक्ष रखें। वॉलपेपर किसी की खास पसन्द के होने के कारण सबको पसन्द नहीं आते। इसलिये यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि वॉलपेपर को हटवा कर आप दीवार को निष्पक्ष रंग से पुतवायें।

आन्तरिक दीवारों की पुताई करवायें

आन्तरिक दीवारों की पुताई करवायें

अपने घर में किफायती और प्रभावशाली बदलाव के लिये प्रत्येक कमरे में नई पुताई करा सकती हैं। कमरों की दीवार पर निष्पक्ष रंग से नई पुताई महत्वपूर्ण बदलाव लाती है और कमरे को चमकदार बनाने के साथ-साथ घर को भी नया रूप देती है।

रसोईंघर की आलमारियों को सुधारें

रसोईंघर की आलमारियों को सुधारें

आलमारियों पर थोड़ा सुधार लाकर आप अपने रसोंईघर को नया रूप दे सकती हैं। पुरानी आलमारियों की पुताई करके आप पुराने दिखने वाले रसोईंघर को किफायती ढंग से नया रूप दे सकती हैं।

लॉन को दुरुस्त रखें

लॉन को दुरुस्त रखें

जरूरत से ज्यादा बढ़ी झाड़ियों को घर के अनुसार छाटें, लॉन के सूखे स्थानों पर घास लगायें और घर के सामने रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगायें। पेड़ की बड़ी शाखाओं को काटने या आंखों को खराब लगने वाले बड़े पेड़ों को हटाने से आपका घर सुन्दर लगने लगेगा। हर हफ्ते घास की कटाई-छटाई भी अवश्य करें।

English summary

14 Meaningful Home Improvements Ideas

In today's expensive market, it's tough to decorate your home within budget. That is why you'll want to try these affordable, do-it-yourself home improvement projects, which can make your home look good within your pockets.
Desktop Bottom Promotion