For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रिसमस के लिए ऑफिस बे को सजाने के तरीके

By Aditi Pathak
|

क्रिसमस का त्‍यौहार जैसे - जैसे नजदीक आ रहा है, लोग तैयारियों में जुटे हुए है। कई लोग अपने घर को सजा रहे है, कोई अपनी पार्टी ड्रेस की तैयारी कर रहा है और कोई मेकअप की तैयारी। अगर आप क्रिसमस की तैयारियों में अपना पर्सनल टच देना चाहते है तो आपको कुछ नया प्‍लान करना होगा। क्रिसमस के दिनों में ऑफिस को अच्‍छी तरह सजाया जाता है लेकिन ऑफिस में जिस जगह आप सबसे ज्‍यादा समय बिताते है और काम करते है यानि आपका ऑफिस बे, उसे भी डेकोरेट करना चाहिए।

इस क्रिसमस को आप अपने ऑफिस बे को खूबसूरत और प्‍यारा सा सजाइए ताकि आपके बाकी सहकर्मियों को भी अच्‍छा लगे। अगर आप उन लोगों को इस क्रिसमस सरप्राइज देना चाहते है तो अपने बे को अच्‍छी तरह सजाएं। क्रिसमस के दिनों में बे डेकोरशन के लिए थीम की कमी नहीं होगा, बस आपको क्रिएटिव तरीके से सोचना होगा। यहां बे को सजाने के कई तरीके और थीम बताई जा रही हैं :

Bay decoration ideas for Christmas


1) थीम :
बे डेकोरेशन में थीम का होना सबसे महत्‍वपूर्ण होता है। ऑफिस बे को सजाने से पहले ही दिमाग में थीम डिसाइड कर लें, इससे डेकोरेशन खूबसूरत लगेगा। हालांकि, अगर आपके टाइम नही हैं तो अपने बे को साधारण तरीके से ही सजा लें। चाहें तो इसे ऑफिस की थीम पर ही सजा लें।

2) कॉटन मैजिक : क्रिसमस के दिनों में मौसम में बेइंतहा ठंडक होती है। इसलिए आप चाहें तो ऑफिस बे के डेकोरेशन में भी स्‍नो लुक दे सकते है। इस लुक को देने के लिए कॉटन का इस्‍तेमाल करें। ऐसा लुक आंखों को आराम और मन को संतोष देता है। साथ ही साथ क्रिसमस पर्व का आनंद भी आता है।

3) ग्रीन टच : ऑफिस बे को सजाने के लिए ग्रीन टच का इस्‍तेमाल सबसे अच्‍छा रहता है, इसमें समय भी कम लगता है और लागत भी कम आती है। आप बे पर छोटे - छोटे बोनसाई को रख सकते हैं जो सुंदर और प्‍यारे लगते है, इनके रखे होने से मन खुश रहता है और काम करने में अच्‍छा भी लगता है। आप चाहें तो हल्‍की सी लाइट का यूज भी इनके बीच में कर सकते है।

4) सांता - सांता : क्रि‍समस के दौरान सेंटा क्‍लॉज का क्रेज बहुत ज्‍यादा होता है। आप ऑफिस बे पर सेंटा क्‍लॉज के छोटे - छोटे स्‍टेच्‍यु रख सकते है। चाहें तो क्रिसमस ट्री भी उनके पास लगा दें। इससे पर्व का पूरा लुक आएगा।

5) फूलों की माला : किसी भी तरीके की सजावट हो, आप फूलों की माला का इस्‍तेमाल कर सकते है। सर्दियों के दिनों में गेंदे के फूल सबसे ज्‍यादा खिलते है जिन्‍हे लड़ी बनाकर रास्‍ते पर सजाने से ग्‍लोबल लुक आएगा। आप चाहें तो साथ में रेड रिबन का इस्‍तेमाल भी कर सकते है। ऑफिस बे को सजाने का यह तरीका सबसे साधारण और डीसेंट है।

6) ग्‍लीटर्स : क्रिसमस के दिनों में ग्‍लीटर स्‍टार और अन्‍य डेकोरेटिव सामान, मार्केट में मिलता है। आप इन सामानों को लाकर ऑफिस बे को सजा सकते है, जो देखने में खास लगेगा और आपके ऑफिस बे में क्रिसमस का पूरा लुक भी आएगा।

Desktop Bottom Promotion