For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों के स्टडी रूम को कैसे सजाएं

|

बच्चों का स्टडी रूम घर के अन्य कमरों की ही तरह उतना ही जरुरी है। बल्कि हम तो ऐसा कहते हैं कि अगर आपको अपने बच्चों को भविष्य में कुछ बनाना है तो, उनका पढाई का कमरा होना बहुत जरूरी है। इससे उन्हें पढाई करते वक्त कोई डिस्टबेंस नहीं होगा। लेकिन बच्चों का स्टडी रूम व्यवस्थित करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरुर रखें। आइये जानते हैं बच्चों का स्टडी रूम सजाते वक्त किन बातों का ध्यान रखें। किड्स रूम के लिए परदे

5 Tips For Furnishing The Kids Study Room

बच्चों के स्टडी रूम को कैसे सजाएं

1. बच्चों की पसंद पूंछ लेंः बच्चों का कमरा है इसलिये उनकी पसंद तो होनी ही चाहिये। लड़को की पसंद अलग होती है और लड़कियों की अलग, इस बात को जरुर जान लें। इससे आपको कमरा सजाने में मदद मिलेगी।

2. स्ठडी टेबलः स्टडी टेबल आरामदायक होने के साथ ही स्टाइलिश भी होनी चाहिये। बच्चों की कमर का भी ख्याल रखें। उन्हें ऐसी चीज दिलाएं जो उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न डालें।

3. दीवारों का रंगः रंग पसंद करते वक्त ऐसा रंग चुनें जो उस जगह के बारे में एक अच्छा एहसास दिलाए। नारंगी, पीला और लाल रंग अच्छा होता है। दीवार का रंग मूड को बेहतर बनाने का भी काम करता है।

4. रचनात्मकताः कमरे को नचनात्मक ढंग से सजाएं। अपने बच्चे की पसंद और नापसंद को ध्यान में रखें।

5. रौशनीः बच्चों के पढ़ने के लिये रूम में अच्छी लाइट लगी होनी चाहिये जिससे पूरा कमरा चमक उठे। कम रौशनी वाले कमरे में पढाई करने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है।

Read more about: kids बच्‍चे
English summary

5 Tips For Furnishing The Kids Study Room

Your kids sure deserve a well furnished study room don't they? Thus, as a parent, is is important to ensure that your kid's study room is a place where your kid feels adequately comfortable. So let us go ahead and look at these few tips to remember while furnishing your kid's study room.
Story first published: Thursday, October 9, 2014, 10:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion