For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर के छोटे कमरों को केसे दिखाएं बड़ा

|

अगर आप छोटे अपार्टमेंट या मकान में रहते हैं, या फिर पूरे घर में केवल आपका ही कमरा सबसे छोटा है तो उसे बड़ा दिखाने के लिये इन नीचे दिये हुए तरीकों का प्रयोग करें। ऐसा नहीं है कि केवल बडे़ कमरों को ही अच्‍छा दिखाया जा सकता है बल्‍कि आप छोटे से कमरे को भी खूबसूरत लुक दे सकते हैं। छोटे कमरे में स्‍पेस की कमी ना आए इसलिये कमरे का कलर और फर्नीचर बडी ही सावधानी से चूज करें। आइये जाने कुछ तरीके जिससे आप अपने छोटे कमरे को बड़ा लुक दे सकते हैं।

Add creative colours to small spaces

घर के छोटे कमरों को केसे दिखाएं बड़ा

1. छोटी जगहों पर बेकार का समान ना रखें। वो समान जिसे आपने 6 महीने से इस्‍तमाल नहीं किया है उसे बाहर निकाल कर फेंक दें। ऐसा करने से आपके छोटे से कमरे में थोड़ी जगह बन जाएगी। एक छोटे से कमरे को बड़ा दिखाने के लिए 5 टिप्स

2. छोटे कमरे में लाइट की उत्‍तम जगह होनी चाहिये। खिड़की के सामने एक बड़ा सा शीशा लगाएं जिससे बाहर की रौशनी पूरे कमरे में फैल सके।

3. कमरे को सजाने के लिये महंगे समानों की आवश्‍यकता नहीं होती , बल्‍कि आप बेकार की चीजों का प्रयोग कर के कमरे के सुंदर बना सकते हैं । जैसे, पेपर लैंप, कलर फुल मैट या कुशन आदि से कमरे को सजाएं।

4. जगह कम है तो बडे़ फर्नीचर की जगह पर छोटे फनीचर ही खरीदें। बीन बैग या छोटी सीट आदि से घर खाली ही दिखेगा।

5. विभिन्‍ना रंग और आकार की टोकरियां कमरे में रखने से कमरे में चमक आ जाएगी। जमीन पर कुछ भी ना फैलाएं और हर चीज को एक डिब्‍बे में रखें। टोकरियों में आप मैगजीन और किताबें आदि भी रख सकते हैं।

English summary

Add creative colours to small spaces

Small spaces apartment's could be look better and beautiful, only if you put certain points in mind. With a little creativity you can make living in a small space pleasant.
Desktop Bottom Promotion