For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम बजट में कैसे सजाएं अपना आशियाना

|

आज कल अपने घर को महंगी-महंगी चीजों से सजाना मानों नामुमकिन सा हो गया है। लेकिन अगर आप अपने घर पर बजट में रह कर एक नया लुक देना चाहते हैं तो वो भी कोई बड़ी बात नहीं है। आपको बाजार में मिल रहे महंगे समान खरीदने की जरुरत नहीं है बल्‍कि आज हम आपको कुछ ऐसे लाजवाब तरीके बताएंगे, जिसको अपना कर आप बजट में रह कर ही अपने घर को एक आलीशान लुक दे सकते हैं।

कम बजट में घर सजाने के लिये Fabfurnish.com पर पाएं 70% की छूट

अगर आप सोंचते हैं कि घर को सजाने में बहुत सारा पैसा खर्च होगा तो आप गलत हैं। कम पैसों में भी आप अपने घर को सजा सकते हैं। बस आपको जरुरत है अपने पर्दे, आईने, पेंट और फर्नीचर को बदलने की या फिर उन्‍हें पूरी तरह से हटाने की। आइये जानते हैं क्‍या हैं कुछ आसान तरीके।

Flipkart.com में घरेलू उपकरणों पर पाएं 42% की छूट

दरी एवं कालीन

दरी एवं कालीन

आपको अपने घर के हर कोने को छुपाने के लिये दरी या कालीन की जरुरत नहीं है। लोग अपने पूरे कमरे में कालीन बिछवा देते हैं जिससे पैसों की काफी बरबादी होती है। ऐसे में आप हार्ड फ्लोरिंग की सहायता ले सकते हैं। यह मेंटेन करने के आसान होती है और देखने में भी काफी अच्‍छी लगती है।

पर्दे

पर्दे

घर में भारी और डिजाइनर पर्दे लगाने से बचें। कोशिश करें हल्‍के पर्दें लें जो कि केवल धूप को घर में आने से रोके।

आईना

आईना

घर में सभी आर्इने सही जगह पर लगाएं। जो शीशे सही स्‍थान पर लगाए जाते हैं वे कमरों को एक बड़ा लुक देने में काफी मदद करते हैं। शीशों को विंटेज फ्रेम में लगाएं, इससे वह डिजाइनर लगेंगे।

पेंट

पेंट

सही रंग का पेंट लगाने से आपके घर का हर कोना बड़ा दिखाई देगा। आप अपने कमरो में दो-तीन प्रकार का रंग भी करवा सकते हैं, इससे आपके कमरे और भी ज्‍यादा डिजाइनर दिखने लगेंगे।

छोटे फर्नीचर

छोटे फर्नीचर

अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये आप घर में बडे़ नहीं बल्‍कि छोटे फर्नीचरों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपका कमरा भरा हुआ नहीं दिखाई देगा।

लाइटिंग

लाइटिंग

लाइटिंग पर ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपनी अपनी लाइटों को क्रियेटिव तरीके से लगवा सकते हैं। घर में लगाए जाने वाले लैंप को सजाया जा सकता है। भारी और महंगे लैंप न खरीदें।

English summary

Amazing Ideas To Decorate Your Budget Home

In this article, we give you some amazing budget ideas to decorate your home. We give you options that will best help in beautifying your home and enabling you to have the perfect budget home.
Story first published: Tuesday, October 28, 2014, 10:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion