For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेलेंटाइन डे पर क्या आपका घर रोमांस के लिए तैयार है?

By Shakeel Jamshedpuri
|

वेलेंटाइन डे सिर्फ ​बड़े पलों को संजोने का नाम नहीं है। जिंदगी में छोटी—छोटी ​खुशियों पर खुश होने से भी एक दूसरे के प्रति प्यार बढ़ता है। तो इस बार वेलेंटाइन में आप अपने पार्टनर के साथ घर पर ही समय बिताएं और कुछ रोमांटिक पलों को जिएं।

इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने अंतरंग पलों में फिर से नई ताजगी भरें।

वेलेंटाइन डे पर खुद सजाएं कैंडल लाइट टेबल

मोनोग्राम मग और वाइन ग्लास
आप कॉफी कप और वाइन ग्लास पर अपने व अपने पार्टनर के नाम के पहले अक्षर को प्रिंट करा कर सकते हैं। मोनोग्राम किए हुए गिफ्ट और घरेलू सामान वेलेंटाइन डे पर काफी कारगर होते हैं, क्योंकि इससे व्यक्तिगत छुवन का एहसास होता है।

Is your house romance ready?

कविता या लव लेटर लिखें
आज के समय में लव लेटर गुजरे जमाने की बात हो चुकी है, बावजूद इसके इसका कोई नुकसान नहीं है। अगर आप और ज्यादा रचनात्मक बनना चाहते हैं तो कोई कविता लिखें। अपने पार्टनर की कोई तस्वीर लें और उस तस्वीर पर आधारित कोई प्यार का गीत लिखें।

लव वाला तकिया
पेंट के जरिए तकिए पर लव लिखें या फिर इस पर दिल का शेप बनाएं। आप चाहें तो अपने बेडरूम में प्रयोग में आने वाले लिनन के लिए आप रंगों का भी चुनाव कर सकते हैं। लाल रंग का बेडकवर कामुकता को बढ़ाने का काम करता है।

मोमबत्ती जलाएं
मोमबत्ती हमेशा से ही एक बेहतरीन रोमांटिक एसेसरीज रहा है। यह आपके कमरे में गर्माहट लाएगा। लाल मोमबत्ती वासना, गुलाबी मोमबत्ती रोमांस और सफेद मोमबत्ती आराम का प्रतीक है। आप इनमें से कोई भी चुनकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।

मेमोरी बोर्ड बनाएं
अपने प्रियवर के मैसेज को कागज पर लिखकर एक बोर्ड पर सजाएं। साथ ही आप अपने पसंदीदा लव कोट को फ्रेम करा कर अपने पार्टनर के टेबल पर पढ़ने के लिए रख सकते हैं।

लव पेपर बूकै
बूकै की जिंदगी कभी खत्म नहीं होती। आप लाल और गुलाबी रंग के बारीक कपड़े की मदद से एक फ्लावर बूकै बना सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसे एक दिलकश फूलदार रूप भी दे सकते हैं। या नहीं तो आप खाली गुलदस्ते को दिल के आकार के कैंडी से भी भर सकते हैं।

प्यार की कोई किताब उपहार में दें
प्यार की किसी किताब के साथ, क्विज हल करके या रेसीपी बुक से कुछ पका करके पूरा दिन एक साथ बिताएं। आप न​ सिर्फ एक साथ समय बिताएंगे, बल्कि एक दूसरे के बारे में नई बात भी जानेंगे।

बेड पर करें ब्रेकफास्ट
वोवन ब्रेकफास्ट ट्रे के जरिए अपने दिन की शुरुआत शानदार ढंग से करें। ऐसा साधारण ब्रेकफास्ट तैयार करें जिसे आप बेड पर खा सकें।

English summary

Is your house romance ready?

Valentine's Day isn't about cherishing the only the big moments. Celebrating the smaller things in life is what adds to your love for each other. So, on this special day, recreate some romantic moments by spending your day together at home.
Desktop Bottom Promotion