For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर ऐसे सजाइये खुद का क्रिसमस ट्री

अगर आप पहली बार क्रिसमिस ट्री को सजाने जा रहे हैं तो आपको समझ में नहीं आ रहा होगा कि क्‍या करें और क्‍या नहीं। यह आर्टिकल आपकेा क्रिसमिस ट्री सजाने में मदद कर सकता है।

By Lekhaka
|

पूरी दुनिया में क्रिसमिस ट्री को सजाने की परंपरा हमेशा से ही चलती आ रही है। घरों, रेस्‍टोरेंट, चर्च, स्‍कूलों, ऑफिस आदि में क्रिसमिस ट्री को डेकोरेट करके रखा जाता है।

Order Food from Faasos! Get 50% Off on Order*

हालांकि, अगर आप पहली बार क्रिसमिस ट्री को सजाने जा रहे हैं तो आपको समझ में नहीं आ रहा होगा कि क्‍या करें और क्‍या नहीं। यह आर्टिकल आपकेा क्रिसमिस ट्री सजाने में मदद कर सकता है। डालिए एक नज़र:

1. पेड़ की टहनियां

1. पेड़ की टहनियां

सबसे पहले, आपको पेड़ की टहनी हो लाना होगा, जिससे क्रिसमिस ट्री बनाया जाएगा। अगर आपके पास क्रिसमिस ट्री है तो बिना दिक्‍कत के आप उसे ही डेकोरेट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में ऐसी कई टहनियां मिलती है।

2. गमला या बाल्‍टी

2. गमला या बाल्‍टी

उस टहनी को किसी गमले या पॉट या किसी बाल्‍टी में कंक्रीट आदि भर लगा लें। आप इस पॉट को अपने मत मुताबिक रंग में भी रंग सकते हैं। डेकारेशन के हिसाब से इसको सजाया जा सकता है।

3. पत्‍थर या मध्‍यम आकार के स्‍टोन

3. पत्‍थर या मध्‍यम आकार के स्‍टोन

अगर आपके पास चमकदार पत्‍थर या छोटे-छोटे स्‍टोन है तो आप इसे सजा सकते हैं। ऊपर की ओर इन्‍हें रख दें। इससे अंदर भरा हुआ सामान जैसे- मिट्टी या कंक्रीट आदि नहीं दिखाई देगा।

4. फास्‍ट ड्राईंग सीमेंट

4. फास्‍ट ड्राईंग सीमेंट

आप हार्डवेयर स्‍टोर जाएं और वहां से फास्‍ट ड्राईंग सीमेंट लकर इस प्‍लांट की ब्रांच को फिक्‍स कर दें।पॉट में सीमेंट भरने के बाद लगभग दो घंटे के लिए यूँ ही छोड़ दें। इससे ये अच्‍छी तरह फिक्‍स हो जाएगा।

5. स्‍प्रे पेंट

5. स्‍प्रे पेंट

क्रिसमिस ट्री को सजाने के लिए स्‍प्रे पेंट को खरीद लें। इस स्‍प्रे को क्रिसमिस ट्री पर पूरा डाल दें। आप दो रंग या एक रंग का स्‍प्रे भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

6. डेकोरेटिव लाइट्स

6. डेकोरेटिव लाइट्स

पेड़ को डेकोरेट करने के लिए आपको छोटी-छोटी वाला लाइट लानी होगी। इन्‍हें गोलाकार या रेंडम तरीके से लगा दें और जलाकर देखें। आप चाहें तो इन्‍हें तनों में भी लपेट सकते हैं। पेड को सजाने के लिए कई तरह की लाइट्स मार्केट में उपलब्‍ध हैं।

7. ट्री ऑरनोमेंट

7. ट्री ऑरनोमेंट

पेड़ को सजाने के लिए कई सारे ऑर्नामेंट भी बाजार में उपलब्‍ध हैं। माला, कैंडी कैन्‍स, स्‍टार, शॉक्‍स आदि को मार्केट से लेकर आएं और ट्री को अच्‍छे से डेकोरेट करें। आप चाहें तो कलरफुल रिबन भी बांध सकते हैं।

English summary

Simple Things Required To Make The Christmas Tree

Christmas is nearly and all you need to do now is know what are the simple things that you need to make a christmas tree. Take a look.
Desktop Bottom Promotion