For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बगीचे से कैसे भगाएं सांप को

|

Snake
बगीचे में सांप का रहना हमारी जान के लिए बहुत जोखिम भरा होता है। कई पेड़ ऐसे होते हैं जो सांप को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जिनमें से गुलाब, नींबू और चमेली के पेड़ न केवल सांप ही को बल्कि मकड़ी जैसे कीडों को भी आकर्षित करते हैं। अगर आपके घर में बगीचा है और उसमें सांप का बसेरा है तो निश्‍चित ही वह जगह न आपके लिए और न ही आपके घर के बच्‍चों के लिए अच्‍छी है। इसलिए आज हम आपको बताएगें बगीचे से सांप को भगाने के टिप्‍स-

सांप से छुटकारा पाने के तरीके-

1.पेड़ो के आस-पास से मोटी-मोटी घास और झाडियों को काट दें। यह वही जगह होती है जिससे सांप आ‍कर्षित होकर अपना घर बना लेता है।

2.अपने बगीचे की सफाई और हाइजीन का बहुत ध्‍यान रखें। वहां से कूड़ां-करकट, सूखे पत्‍ते और टूटी हुई पेड़ों की टहनियों को साफ करते रहना चाहिए। अपने बगीचे को सूखा रखें। इससे सांप को छुपने की जगह नहीं मिलेगी।

3.सांप को ठंडी जगह बहुत पसंद होती है। लंबी घासें, लकड़ी, ईंट और पथ्‍थर सांप को आकर्षित करते हैं इसलिए इन सब चीज़ों को अपने बगीचे से दूर ही रखें।

4.इसके अलावा लंबी घासें, कीड़े और टिड्डों तथा क्रिकेट को अपनी ओर आकर्षित करती है। और आपको यह बता दें की यह कीडे साँप का भोजन होते हैं।

5.फेन्सिंग यानी की घेराबंदी करना। सांप को गुलाब और अन्‍य तरह के महकदार फूलों की महक बहुत आकर्षित करती है इसलिए आप चाहें तो उन फूलों और पेड़ों के किनारे जाल आदि लगा दें जिससे सांप उनसे लिपटे ना।

6.अगर चाहें तो लेहसुन का स्‍प्रे अपने बगीचे में छिडक सकते हैं, इससे सांप को भगाने में आसानी होगी। यह एक आसान घरेलू उपाय है जो सांप पर आजमाया जा सकता है।

7.बगीचे के किनारे पिपरमिंट के खूब सारे पौधे लगा दें। पिपरमिंट की महक सांपो को बिल्‍कुल भी आकर्षित नहीं करती जिससे उन्‍हें बगीचे से दूर करने में आसानी होगी।

8.बेबी शैंपू और तेल को पानी में मिला कर एक स्‍प्रे तैयार कर के उसे पौधों पर छिडकें। इसको तीन घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर उसे साफ पानी के स्‍प्रे से धो लें। इससे किसी भी तरह के जीव-जन्‍तु और सांप आपके बगीचे में नहीं आएगें।

English summary

Prevent Snakes | Garden Tips | बगीचा | सांप से मुक्‍ती

To have a safe garden free from snakes, here are few tips to get rid of snakes from your garden.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 15:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion