For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बागीचे के लिए बनाएं खुद खाद

|

Compost At Home
अपने बागीचे में खुद से बनाई गई खाद न केवल पैसे बचाती है बल्कि पर्यावरण के हिसाब से भी काफी बेहतरीन होती है। अगर आप सोंच रहें हैं कि इसको बनाने के लिए आपको बाजार से कुछ सामान खरीदने की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी तो ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं होगा। बस आपको करना केवल यह होगा कि आपके घर का जितना भी कूडां-कबाड़ा हो उसे सम्‍भाल कर फेंके जिससे वह आपके बागीचे में काम आ सके।

खाद बनाने की विधी-

1.अब सबसे पहले यह सवाल उठता है कि इस खाद को आप अपने घर में रखेगीं कहां? अगर आपके घर के पीछे या बागीचे में थोड़ी सी जगह है तो आप वहां पर गढ्ढा खोद कर उसमें खाद को रख सकते हैं।

2.ध्‍यान रखें कि इस खाद को बनाने के दौरान कोई भी प्‍लास्‍टिक का सामान इसमें न मिले। अगर किचन का कूड़ा निकले तो पहले उसे देख लें कि कहीं उसमें प्‍लास्टिक बैग वगैरह न हों। अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं और वह बिमार हैं तो उनके मल को खाद के लिए प्रयोग करें।

3.खाद तभी तैयार होगी जब उसके अंदर गर्मी पहुंचेगी। और यह गर्मी संकोचन से पैदा होगी। इसलिए जितना हो सके उतना कूड़ा इक्‍ठ्ठा करें। इससे खाद पर दबाव पड़ेगा और काम जल्‍दी होगा।

4.गढ्ढे पर ध्‍यान दें की कहीं वह सूख न गया हो अगर ऐसा होता है तो उसे समय समय पर गीला करते रहें। अगर वह सूखा हुआ है तो खाद बनने की विधी अपने आप ही रुक जाएगी।

5.अपने घर के बागीचे के लिए संपूर्ण पौष्टिक वाला खाद बनाने के लिए आप जितना हो सके गाय के गोबर, अंडे के छिलके, किचन से निकली सड़ी सब्जियों का भरपूर प्रयोग कर सकते हैं।

English summary

Compost At Home | Garden | घर पर बनाएं खाद | बागीचा

To make compost at home is not only cost effective but also very environment friendly way of tending your garden. As gardeners doing home gardening, we should all know what compost is. It is mulch or better described as organic manure.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 15:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion