For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रदूषित वातावरण को घर से भगाने के लिये लगाएं ये पौधे

|

घर में अगर पेड़-पौधे लगाए जाएं तो इससे घर का पूरा वातावरण बदल जाता है। सजावट के अलावा भी पेड़ आज की जिन्‍दगी के लिये बहुत आवश्‍यक होते हैं क्‍योंकि ये प्रदूषित हवा को साफ करते हैं। यह बात बड़े शहरों के मामले में बिल्‍कुल सटीक बैठती है, जहां पर सूरज उगते ही प्रदूषण फैल जाता है और रात ढलने के बाद ही चैन मिलता है। इसी प्रदूषण कि वजह से हमारा घर भी प्रदूषित हो जाता है और घर में हजारो बीमारियां बस जाती हैं। इस केस में अगर घर में कुछ हरे पौधे लगा दिये जाएं तो अच्‍छा आइडिया है। इसी बात पर आइये जानते है कि अपने घर को प्रदूषित होने से रोकने से कौन कौन से पौधे लगाए जाएं, जिनकी मेंटेनेंस आसान हो।

Best Plants To Decorate Your Living Room

प्रदूषित वातावरण को घर से भगाने के लिये लगाएं ये पौधे

1. पाल्‍म ट्री: यह एक बहुत ही अच्‍छा पौधा है जिसे आप अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं। यह घर में प्रदूषित हवा को दूर करके घर में नई ताजगी भरता है। आप आसानी से इस पेड़ को सोफे या बेड़ के पास सजा सकते हैं। अगर इन्‍हें खिड़की के पास लगाया जाए तो और भी अच्‍छा होगा।

2. स्‍नेक प्‍लांट: यह पौधा बडी़ ही आसानी से घर में उगाया जा सकता है। इनकी पत्‍तियां लंबी होती हैं और इन्‍हें दोनों ही सूरज की रौशनी और शेड में रखा जा सकता है। इन्‍हें रोजाना पानी देने की भी आवश्‍यक्‍ता नहीं है।

3. एलोवेरा: इन पौधे के कई सारे उपयोग हैं, यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिये बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। इन्‍हें उगाने के लिये ज्‍यादा ताम झाम करने की जरुरत नहीं होती। इन्‍हें भी ज्‍यादा पानी देने की जरुरुत नहीं होती।

4. रबर प्‍लांट: यह पौधा ज्‍यादातर हर घर में लगा हुआ होता है। आप इन्‍हें छोटा बनाए रखने के लिये इनके तने को काटते रहें। इन्‍हें या तो तेज सूरज की रौशनी में रखें या फिर अपनी बालकनी में।

5. मनी प्‍लांट: यह एक आम सा पौधा है जिसे हर घर में लगाया जाता है। अगर घर में ज्‍यादा स्‍पेस नहीं है तो आप किसी बॉटल में पानी भर के इस पौधे को उसमें डाल सकती हैं। यह पौधा बड़ी जल्‍दी बड़ा होता है और इसे देखभाल की भी कोई आवश्‍यकता नहीं है।

English summary

Best Plants To Decorate Your Living Room

Indoor plants can brighten up the atmosphere of your home. Apart from the decoration, plants are also very important in today's polluted environment.
Desktop Bottom Promotion