For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाथरूम की ऐसे करें सफाई

|

जिस तरह आप अपने घर के हर कोने को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करते हैं, उसी तरह आपके बाथरूम को भी सफाई की बहुत जरुरत पड़ती है। वह इसलिये क्‍योंकि बाथरूम की सफाई में आकपी भी पर्सनल हाइजीन छुपी दिखती है। अगर आपका घर चमक रहा हो और बाथरूम गंदा गदा हो तो सफाई करने का कोई फायदा नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे की बाथरूम की सफाई किस तरह करें कि वह घर के साथ चमक उठे।

Bathroom Cleaning

बाथरूम की सफाई

1. बाथरूम की सफाई सबसे पहले शेल्‍फ से शुरु करें। बाथरूम शेल्‍फ पर जितने भी पुराने शैंपू, कंडीशनर और फेस वॉश हों, उन्‍हें उठा कर बाहर फेंक दें। लोग हमेशा नया समान खरीद लेते हैं और पुराने समानों के डिब्‍बे वैसे के वैसे ही पड़े रहते हैं। अपने बाथरूम को डस्‍टबिन न बनाएं।

2. जिस जगहं पर आप साबुन रखती हैं, उसे भी अच्‍छे से साफ करें। अगर साबुन दानी में साबुन जम गया हों, तो उसे निकाल कर साफ कर लें। अगर साबुन दानी गंदी है तो इससे संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा साबुन को पानी में भीगता न रहने दें। इसे सूखे स्थान पर रखें। इस्तेमाल करने से पूर्व इसे पानी से धोएं।

3. बाथरूम की चारों ओर की दीवारें जहां तक छींटें पड़तें हों, नियमित साफ करते रहें ताकि दीवारों पर जीवाणु न पनप सकें। अपने टॉयलेट ब्रश को हर छे महीने में बदल लें क्‍योंकि वह रोजाना इस्‍तमाल किया जाता है।

4. देखा जाता है कि कभी कभार शावर से पानी रूक-रूक कर आता है। यह इसलिये होता है क्‍योंकि पानी में लगातार हार्ड वाटर का प्रवाह होता है जिससे मिनरल जा कर शावरहेड में जम जाता है। इसको दूर करने के लिए, शावर हेड को निकालिये और उसे 30 सेकेंड के लिये सिरके में डालिये। इससे वह साफ हो जाएगा और पानी ठीक से बहने लगेगा।

5. टॉयलेट और बाथरूम में सप्ताह में कम से कम दो बार मच्छर अगरबत्ती का धुआं अवश्य करें, ताकि कीट-पतंग इत्यादि नष्ट हो जाएं। इसके लिए मच्छर अगरबत्ती जलाकर कम से कम एक घंटे के लिए दरवाजा बंद रखें।

English summary

Bathroom Cleaning Tips | बाथरूम की ऐसे करें सफाई

Just like keeping the rest of your house hygienic, one should pay special attention to their bathroom.Here are some methods to clean bathroom.
Story first published: Tuesday, April 24, 2012, 18:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion