For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर के पर्दों को ऐसे करें साफ

|

Curtains
घर की शोभा बढ़ाने वाले पर्दे अगर गंदे हों तो घर की पूरी रंगत ही बिगड़ जाती है। रंग-बिरंगे पर्दों को साफ करना बड़ा मुश्‍किल काम है, क्‍योंकि यह कोई आम घर के कपड़े नहीं हैं, जिसे मशीन में डाला और धुल लिया। हर पर्दों की सफाई का तरीका अलग-अलग होता है, जिसे ध्‍यान से साफ करना चाहिये। अगर आप इसकी सफाई का ध्‍यान नहीं रखेगीं, तो यह ज्‍यादा दिनों तक बिल्‍कुल भी नहीं चलेंगे। आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की खिड़कियों के पर्दो को कैसे साफ और मेंटेन किया जाए।

जरुरी टिप्‍स-

1. सबसे पहले पर्दे को उतार लें और उस पर किसी मजबूत डंडे से पीट-पीट कर धूल निकाल लें। इसके बाद वैक्‍यूम क्‍लीनर से पर्दे को अच्‍छी तरह से साफ कर लें।

2.
कभी भी पर्दे को अपने अनुसार न साफ करें। हमेशा उसमें दिए हुए र्निदेश या फिर टैग को पढ़ें। कई पर्दों को ड्राइक्‍लीनिंग की जरुरत होती है, तो कई घर में धुले जा सकते हैं।

3. गंदे पर्दों को गरम पानी में भिगोएं और फिर उनको हाथ से साबुन के घोल से धोएं। इसके अलावा धोते समय थोड़ा सा फैब्रिक कंडीशनर भी डालें जिससे पर्दों में महक आने लगे।

4. अगर पर्दे पर कॉफी या चाय गिर गई है, तो उसके दाग को बरतन साफ करने वाले साबुन से धोएं। पर ध्‍यान रहे की दाग को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े में थोड़ा सा साबुन लगा कर रगना होगा, न कि पूरा पर्दा धोना होगा।

5. जब पर्दे पूरी तरह से धुल जाएं, तब उन्‍हें बाहर सूरज की रौशनी में सुखाएं, जिससे उसमें मौजूद किटाणुओं का नाश हो सके। ध्‍यान रखें कि पर्दों को तब तक फोल्‍ड कर के न रखें, जब तक वह पूरी तरह से सूख न जाएं। जब वह सूख जाएं तब उन्‍हें प्रेस करके वापस खिड़की पर टांग दें।

English summary

Cleaning Window Curtains | पर्दों की सफाई | घर की देखभाल

We shall discuss some simple ways to clean window curtains and also suggest a few a tips on their maintenance.
Story first published: Thursday, April 5, 2012, 14:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion