For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्रिज को ऐसे करें साफ

|

Fridge
अक्‍सर हम अपने घरों में से दुर्गंध हटाने के लिए रूम फ्रेशनर छिड़क देते हैं। पर इसके पीछे के छुपे हुए कारणों को हम अनदेखा कर देते हैं। इसी तरह से फ्रिज में से दुर्गंध आने का मेन कारण है बासी तथा खराब हो चुके खाद्य पदार्थों का ज्‍यादा दिनों तक उसी में पड़ा रहना। अगर आप जानना चाहती हैं कि अपने फ्रिज को कैसे साफ रखा जाए तो हमारे दिए गए कुछ आसान टिप्‍स जरुर आज़माइये।

फ्रिज को ऐसे करें साफ-

1. इससे पहले की आप अपनी फ्रिज को साफ करें उससे पहले फ्रिज में से सारा सामान बाहर निकाल दें। उसमें से भी जो फल आदि सड़ चुके हों उन्‍हें फेंक दें और सही समान को एक जगह सुरक्षित रख दें।

2. जब फ्रिज पूरी तरह से खाली हो जाए तब उसके सारे शेल्‍फ और ड्राअरों को बाहर निकाल कर गरम पानी और साबुन के घाले से धो लें। अगर शेल्‍फ प्‍लास्‍टिक के हैं तो गरम पानी से धोएं वरना अगर शेल्‍फ कांच के हैं तो पानी को ठंडा करने के बाद ही धोएं।

3. फ्रिज के अंदर का हिस्‍सा साफ करने के लिए गरम पानी और साबुन के घोल में भिगोएं हुए कपड़े का इस्‍तमाल करते हुए करें। हर कड़क दाग को स्‍क्रबर से नहीं बल्कि कपड़े से ही रगड़ कर छुडाएं।

4. जब अंदर से फ्रिज साफ हो जाए तब उसे एक बार फिर से किसी मुलायम सूखे कपड़े से पोछें। यही काम फ्रिज के रेफरीजिरेटर के साथ भी करें।

5. अब फ्रिज में एक आधा कटा हुआ नींबू रखें जिससे उसमें से अच्‍छी खुशबू आए। इसके बाद फ्रिज के अंदर सारा समान दुबारा वापस रखें और फ्रिज को बाहर से साफ कर लें।

English summary

Fridge Cleaning Tips | Housekeeping | फ्रिज की सफाई | घर की देखभाल

In every home, most of us try to get rid of the bad smell, by either purchasing home aroma oils or room fresheners. In order to get rid of this smell, we should know what type of food to store in the refrigerator so that it doesn't get spoils and smell.
Story first published: Saturday, April 7, 2012, 19:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion