For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पाएं जिद्दी जंग से छुटकारा

|

Knives and Scissors
मेटल से बनी चीजों को अगर ध्यान ना दिया जाए तो उनमे जंग आसानी से लग जाता है उसके बाद उन चीजों का इस्तेमाल करना परेशानी का सबब बन जाता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि हमारी सावधानी के बावजूद हम चाकू या कैंची को जंग लगने से नहीं बचा पाते। एक बार जब किसी भी सामान पर जंग लग जाता है तो वह बेकार हो जाती है, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी चीजों को फिर से इस्तेमाल करने के लायक ठीक किया जा सकता है? तो इसका जवाब है हां, आप अपनी कैंटी, चाकू या ब्लेड से लगे जंग को छुड़ा कर फिर से उन्हें अपने इस्तेमाल में ला सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिससे आप जंग लगे सामान को भी दोबारा इस्तेमाल के लायक बना सकते हैं।

1. सफेद सिरका चाकू या कैंची से आसानी से जंग निकालने का बड़ा ही उपयोगी घटक है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

2. कॉटन का कपड़ा या रूई को सिरके से भिगा ले फिर, औजार के जंग लगे हिस्से को इस कपड़े से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ करें। इससे हल्के जंग के दाग आसानी से चले जाते हैं।

3. अगर इसके बाद भी बात ना बने तो सिरके से भिगे कॉटन के कपड़े में आपने औजार को लपेट कर रात भर के लिए ऐसे ही रहने दें। सुबह उठकर औजार को गर्म पानी से धो लें। इससे आपको जंग से छुटकारा मिल जाएगा।

4. जरा सी नमी आपके चाकू या कैंची के लिए नुकसान दायक होती है जहां तक हो सके इस्तेमाल के बाद औजारों को सुखे कपड़े से पोंछ कर रखें।

5. जंग छुडाने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाकू या छुरी में जंग लगे हिस्से पर आलू घिस दें और इसे रात भर के लिए ऐसे ही रहने दे फिर सुबह गर्म पानी से धो ले। याद रखें औजारों को तुरंत सुखाना जरूरी है।

6. घर में रखा प्याज भी जंगरोधक होता है। प्याज को आप कैंची के जंग वाले हिस्से में रगड़े जंग अपने आप दूर हो जाएगी।

7. जब आप प्याज रगड़ेंगे तो पाएंगे कि प्याज से भूरे रंग का रस बाहर आ रहा होगा, दरअसल ये जंग होती है जो प्याज के एसिड के सामने टिक नहीं सकता।

8. घर में रखा नारियल तेल भी जंग छुड़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जंग लगे औजारों में अच्छी तरह से नारियल का तेल लगा दें और इन्हें 40-45 मीनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इन्हें गर्म पानी से धोकर कपड़े से साफ कर लें।

लोहे से बने औजारों का इस्तेमाल करते समय उन्हें जितना ज्यादा हो सके पानी से बचा कर रखें अगर वो गीले हो भी जाते हैं तो तुरंत ही कॉटन के सूखे कपड़े से पोछ दें। इससे आपके औजार सालों साल जंग से बचे रहेंगे।

English summary

Get Rid Of Rust | From Knives | पाएं जिद्दी जंग से छुटकारा

Metal goods easily get rust and using them can become really difficult. Day to day metal goods such as knives, scissors and blades can get rust due to exposure to moisture and water. However, you can not prevent the formation of rust from knives and scissors but you can get rid of it in few minutes! Here are few tips to get rid of rust from knives and clean them.
Story first published: Tuesday, January 31, 2012, 11:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion