For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्रिज से बदबू आए तो आजमाएं यह उपाय

|

fridge-smell
जब भी आप अपनी फ्रिज का दरवाजा खोलती हैं तो क्‍या उसमें से अजीब सी गंध आती है? अगर ऐसा है तो आपको जरुरत है कुछ उपाय आजमाने की क्‍योंकि रोज़-रोज़ फ्रिज साफ करना किसी के लिये मुमकिन नहीं होता। तो ऐसे में क्‍या करें कि फ्रिज में से बदबू ना आये? आइये जानते हैं कुछ उपाय-

बासी खाना हटाएं- फ्रिज में गंदी बदबू का मतलब होता है कि उसमें ऐसा जरुर कोई खाने का समान रखा होगा जो बासी हो चुका होगा। इसलिये जो खाने का समान ज्‍यादा दिनों तक नहीं चल सकता उसे कम मात्रा में खीरदें, उदाहरण के तौर पर केला।

ढंक कर रखें- जब भी आप कोई तेज महक वाली खाने की चीज को स्‍टोर कर रहीं हों, तो उसे ढंकना ना भूलें। इससे उस खाने की महक पूरे फ्रिज में फैलने से बच जाएगी और आपकी फ्रिज में महक भी नहीं आएगी।

सही खानों में समान रखें- चीजों को एक साथ मिला कर रखने से महक आपस में मिक्‍स हो जाती है और फिर उसमें से अजीब सी बदबू आने लगती है। आपको खाने का हर समान उसकी उचित जगह पर रखना चाहिये। सब्‍जियों को नीचे उसके बास्‍केट में रखें, अंडों को ऊपर के खानों में, दूध, बटर और मीट को फ्रिजर में और पके हुए भोजन को बीच के खानों में सही तरीके से रखें।

बेकिंग सोडा- यह मैजिक पाउडर किचन के लिये बहुत ही उपयोगी है। यह कोई भी चीज और समान को चुटकियों में साफ कर सकता है। इससे फ्रिज भी साफ हो जाती है। एक कप में बेकिंग सोडा भर कर अपने फ्रिज में रखें और आप पाएंगी कि फ्रिज की सारी बदबू उड़न-छू हो चुकी होगी।

रेगुलर सफाई- फ्रिज को रोजाना साफ नहीं किया जा सकता है, इसलिये इसको महीने में एक बार जरुर साफ करें। अगर आपकी फ्रिज पुरानी हो चुकी है और खुद से डीफ्रॉस्‍ट नहीं हो सकती है तो उसे मैन्‍युअली डीफ्रॉस्‍ट करें।

English summary

How To Have A Smell-Free Refrigerator?| फ्रिज से बदबू आए तो आजमाएं यह उपाय

There are some simple home improvement tips for storing food and cleaning the refrigerator that will help you keep pungent smells at bay.
Story first published: Thursday, August 30, 2012, 14:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion