For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कपड़े से हटाएं पसीने के दाग को

|

Sweat Stains On Clothes
आप चाहे जितना अच्‍छा और महंगा कपड़ा पहन लें पर अगर उसमें पसीने का दाग पड़ा हुआ है, तो यह आपको दोस्‍तों और कर्मचारियों के सामने शर्मिंदा करने पर मजबूर कर देगा। पर अब आपको ज्‍यादा शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि हम आपको बनताएगें की कपड़े से दाग कैसे निकाला जाता है। वैसे तो कपड़े से दाग हटाना ज्‍यादा आसान नहीं है क्‍योंकि ब्रश से कपड़े को रगने से पसीने वाली जगहं कमजोर हो जाती है, जिससे कपड़ा फट भी सकता है।

सफाई करने के टिप्‍स-

1. कपड़ों को नींबूं या फिर सोडा वाले पानी में पूरे 10 मिनट के लिए भिगो कर रख दें। इससे आपके कपड़े से दाग तो जाएगा ही और साथ में उन कपड़ो में से अच्‍छी खुशबूदार महक भी आएगी।

2. आपको कपड़ों को ब्रश की जगहं पर अपने हाथों से धोना चाहिये। पसीने में मिला नमक और रसायन, दोनों ही कपड़े के फैबरिक को कमजोर बना देते हैं जिससे ब्रश रगडने पर धागे खिंच जाते हैं और कपड़े फट भी जाते हैं।

3. पसीने से तर कपड़ों को ज्‍यादा दिनों तक न धोने पर उनमें फंगस लग जाता है, जो कि आपकी त्‍वचा के लिए बहुत ही नुक्‍सानदायक है। साथ ही अगर आपकी बगलें काली पड़ गई है तो उसके लिए बैक्‍टीरिया और फंगल संक्रमण ही कारण है। हमेशा दाग लगे कपड़ों को सूरज की धूप में सुखा लेना चाहिये।

4. कपड़ों को धोने के बाद किसी अच्‍छे सुगंधित कंडीशनर से उसे दुबारा धोना चाहिये जिससे वह हमेशा के लिए खुशबूदार बने रहें।

5. अगर आप कोई नया कपड़ा धो रही हैं और आपको डर है कि उसका रंग निकल जाएगा तो सबसे पहले उसे सेंधा नमक वाले पानी में डुबो कर रख दें। इसके बाद धोएं जिससे वह कई दिनों तक चलता रहे।

6. अगर आपको लगता है कि आपका महंगा कपड़ा बार बार धोने से खराब हो जाएगा तो आप अपने कपड़े के अंदर स्‍वेट पैड़ लगवा सकती हैं। चाहे वह ब्‍लाउज, गाउन या फिर कोई भी स्‍लीव वाली ड्रेस क्‍यों न हो, यह पैड आपके पसीने को कपड़े पर लगने से रोकेगा।

English summary

Remove Sweat Stains On Clothes | Cleaning | कपड़े | पसीने का दाग | सफाई

Removing sweat stains on clothes is not easy as over washing and brushing may spoil the crispness and colour of the clothes.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 11:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion