For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैक्‍टीरिया से भरे टॉयलेट को ऐसे करें साफ

|

साफ और चमकता हुआ घर हर किसी को पसंद होता है, पर अगर उसी चमकते हुए घर में गंदा और बदबूदार टॉयलेट छुपा हुआ हो तो मन खराब हो जाता है। घर में टॉयलेट साफ होना बहुत जरुरी है, क्‍योंकि गंदे टॉयलेट में छुपे हुए होते हैं, ढेर सारे कीटाणू और बैक्‍टीरिया। यही नहीं अगर घर पर मेहमान आ जाएं, तब भी डर बना होता है कि कहीं वह गंदे टॉयेलट को देख कर हमारा मजाक न बनाएं। इसलिए अगर आपको भी अपने बाथरूम का टॉयलेट चमकाना है, तो जाने कुछ प्राकृतिक तरीके, जिससे आप आराम से अपने गंदे टॉयेलट को साफ कर सकती हैं।

ऐसे सफ करिये अपना टॉयलेट-

1.प्‍यूमिक स्‍टोन- हार्ड वाटर के दाग-धब्‍बों को टॉयलेट सीट से साफ करने के लिए, गीले प्‍यूमिक स्‍टोन का प्रयोग करें। प्‍यूमिक स्‍टोन पानी के दाग और जमे हुए नमक को साफ कर देता है।

2.कॉस्‍टिक सोडा- अगर आपकी टॉयलेट पाइप बुरी तरह से ब्‍लॉक हो गई हो तो उस समय कॉस्टिक सोडा या सोडियम हाइड्राक्‍साइड का प्रयोग करें। यह आपकी पाइप को दो मिनट में साफ कर देगा। इसको पाइप में डालें और थोड़ी देर तक उसी में रहने दें, उसके बाद साफ पानी उडे़ल दें।

3.सफेद वेनिगर- वेनिगर, बैक्‍टीरिया को मार कर खतम कर देता है। इसलिए टॉयलेट को साफ करने के लिए सिरके को उसमें आधे घंटे के लिए डला रहने दें। फिर ऊपर से बेकिंग सोडा डाल कर दाग को अच्‍छी तरह से रगड़े और फ्लश चला दें।

4.बेकिंग सोडा- टॉयलेट के अंदर बेकिंग सोडा डालें और रात भर उसे अपना काम करने दें। सुबह होते ही ब्रश घुमा कर गंदगी साफ कर लें और फ्लश चला दें।

5.नींबू और बोरेक्‍स- नींबू और बोरेक्‍स को 1:2 मात्रा में मिला कर पेस्‍ट बनाएं। इसके बाद टॉयलेट को गीला कर के उस पर यह पेस्‍ट फैला दें। 5 घंटे बाद टॉयलेट को फ्लश कर दें और देखे की सारे दाग गायब हो चुके होंगे।

6.बोरेक्‍स और सिरका- टॉयलेट सीट को गीला कर लें, फिर किनारे की तरफ बोरेक्‍स डाल दें। फिर सिरके को उसी बोरेक्‍स के ऊपर उड़ेल दें और रातभर के लिए ऐसे ही रहने दें। सुबह स्‍क्रबर या ब्रश से किनारे लगे दाग को रगड़ कर साफ करें।

English summary

Toilets Cleaning Tips | टॉयलेट की सफाई | घर की देखभाल

If you want a spic and span toilet then follow these simple ways to clean toilets naturally and keep your toilet germ free.
Story first published: Friday, April 6, 2012, 13:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion