For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियां आ गईं हैं तो पानी बचाओ

|

Tap
अभी गर्मियों के मौसम की शुरुआत ही हुई है कि मौसम में तेजी के साथ गर्मी छाने लगी है। अब जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आएगा वैसे-वैसे मौसम के तापमान में और भी बढ़ौतरी होगी। इसी के साथ शुरु होगी बिजली और पानी की समस्‍या। आपको पानी की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए कोशिश होनी चाहिये की घर में पानी का सही से उपयोग किया जाए। चलिए आज इसी बात को जानते हैं कि पानी का उपयोग कैसे कम किया जाए।

ऐसे बचाएं पानी-

1.व्‍यर्थ ना बहाएं- जब भी आप ब्रश करते हैं तो उस समय व्‍यर्थ ही आपके नल से पानी बहता और बेकार होता रहता है। पानी बहुत कीमती है इसलिए जब उसका इस्‍तमाल न करना हो तो उसे बंद ही रखें। इसी तरह नहाते वक्‍त और किचन में बर्तन धोते वक्‍त भी पानी को ठीक से प्रयोग करें।

2. पानी कहीं लीक न हो- ज्‍यादातर लोग पानी का अपनी जरुरत से कहीं ज्‍यादा प्रयोग कर लेते हैं, क्‍योंकि उनके नल या पाइप से पानी लीक हो रहा होता है। अगर नल से पानी टपकता है तो उसे तुरंत बनवाइये और अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो नल के नीचे बड़ी बाल्‍टी या कटोरा लगा दीजिए और बाद में उस पानी को यूज़ कर लीजिये।

3. लो पावर वाली वाशिंग मशीन- वाशिंग मशीन में पानी का सबसे ज्‍यादा प्रयोग होता है। हम कपड़े धोना तो बंद नहीं कर सकते पर अगर लो पावर वाली वाशिंग मशीन का उपयोग करें तो बिजली की बहुत बचत होगी। रोज़-रोज़ कपड़े धोने से ज्‍यादा पानी खर्च होता है इसलिए इकठ्ठा कपड़े धोएं।

4. नाली को साफ रखें- जब भी हमारी नाली गंदी या फिर उसमें कुछ फंसा होता है तो उस गंदगी को निकालने के लिए हम पानी का प्रयोग करते हैं। जिस वजह से पानी बहुत ज्‍यादा खर्च होता है। इसके अलावा किचन में जो सिंक होता है उसको साफ करना न भूलें क्‍योंकि उसमें ही सबसे ज्‍यादा गंदगी फंसती है।

5. शावर से नहीं बाल्‍टी से नहाएं- नहाते वक्‍त बाल्‍टी के पानी का प्रयोग करें क्‍योंकि शावर से पानी ज्‍यादा खर्च होता है। इसी तरह अगर आपके पास कार या बाइक है तो उसे धोने के लिए पाइप नहीं बल्कि बाल्‍टी का पानी ही इस्‍तमाल करें।

English summary

Water Saving Tips | Conserve Water | पानी बचाने के तरीके | गर्मी

To save water during summer, you need to apply some very simple home improvement tips. To conserve water in summer, you can try these practices.
Story first published: Thursday, March 22, 2012, 12:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion