For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वोदका से कीजिये घर की सफाई

|

अगर आप यह सोंचते हैं कि वोदका केवल एक शराब है जो दिल बहलाने के काम आती है तो एसा सोचना बंद कर दें और थोड़ा अलग सोचना शुरु कर दें। वोदका से आप अपने घर की चीजो को साफ कर सकते हैं। जी हां आपने सही सोचा, ऐसा बिल्‍कुल संभव है कि आप वोदका उन रसायनों से काफी बेहतर है जो आप मार्केट से खरीदते हैं। वोदका एक रूसी शराब है जिसका अधिकांश भाग पानी और इथेनॉल से बना हुआ है।

पर हां अगर आप अपने घर को वोदका से साफ करने की सोच रहे हैं तो बाजार में मिलने वाला सबसे सस्‍ता वोदका ही खरीदें। आइये देखते हैं कि वोदका से किस तरह से सफाई करना संभव है।

Cleaning Uses Of Vodka

वोदका का इस्‍तामल

1. कपड़े धोएं- वोदका आपके कपड़ों से जिद्दी दाग को साफ कर के उसमें चमक भर देगा। इससे वाइन, खाने और मिट्टी के दाग आराम से छूट जाएंगे। बस एक ढक्‍कन वोदका बाल्‍टी के पानी में मिलाएं और देखें कि कितनी अच्‍छी सफाई होती है।

2. बाथरूम के टाइल्‍स साफ करे- वोदका से बाथरुम के टाइल्‍स और बेसिन साफ किये जा सकते हैं। इससे पानी के दाग साफ हो सकते हैं और बदबू भी दूर हो जाएगी।

3. कांच- थोड़ा सा वोदका अपने कांच की खिड़की, कांच की टेबल, बतरनों और शीशे पर स्‍प्रे कीजिये और कपड़े से पोछ दीजिये।

4. कीटों को मारे- यदि आपके घर में कीडे़ मकौडे आद‍ि हैं तो आप उनका खात्‍मा वोदका छिडक कर कर सकते हैं। बस वोदका छिडके और 1 घंटे के लिये ऐसे ही छोड़ दे। इसके बाद जब कीट मर जाए तो सारी खिड़की और दरवाजे खोल दीजिये।

5. सिगरेट की बदबू मिटाए- सिगरेट की बदबू बडी ही जोरदार होती है, इसे कपड़ों से मिटाने के लिये कपड़े पर वोदका छिड़क दीजिये और देखिये कि बदबू कैसे गायब होती है।

6. क्रिस्टल गहने साफ करे- बहुत ही नाजुक गहने जैसे, मोती या ओपल को साफ करने के लिये रसायन की बजाये वोदका से साफ कीजिये। इससे आप सिल्‍वर के आइट भी साफ कर सकती हैं।

English summary

Cleaning Uses Of Vodka | वोदका से कीजिये घर की सफाई

If you think that vodka is just an alcoholic drink then its time for you to think out of the box. This alcoholic beverage can be used for other things too
Story first published: Thursday, February 7, 2013, 11:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion