For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घरेलू सामान खरीदने के हेल्‍दी टिप्‍स

By Super
|

किसी भी मॉल या शॉपिंग स्‍टोर में जाइए, फूड सेक्‍शन में रैक पर हजारों सामान करीने से सजे होगे, लेकिन यह जरूरी नहीं कि जितने करीने से यह सजे है, उतने ही पौष्टिक और हेल्‍दी भी हो। राशन का सामान लेते समय ब्रेड और चावल लेना न भूलें। यह शरीर के लिए लाभप्रद होते है। गेंहू भी शरीर के लिए उम्‍दा होता है। ब्रेड और ब्राउन राइस, गुणकारी होते है। इन्‍हे खरीदते समय इनका लेवल चेक कर लें कि ये कब पैक हुए, सही है या नहीं आदि।

किसी भी खाद्य सामग्री ( पैकेट ) पर एक लेवल लगा होता है जिसमें उस पैकेट की कीमत, बनने की तारीख आदि का ब्‍यौरा होता है। इससे आप उस खाद्य सामग्री में पड़े अन्‍य सामग्री के बारे में भी जान सकते है। जैसे - बिस्किट में क्‍या - क्‍या मिला हुआ है आदि। शाकाहारी और मांसाहारी भोजन भी इनही लेवल से पहचाना जाता है। लाल निशान यानि मांसाहारी और हरा निशान यानि शाकाहारी। इस प्रकार लेवल को पड़ना भी सीखें ताकि आप आसानी से इन सामानों को खरीद सकें।

अगर आप हेल्‍दी खाना चाहते है तो खाने के लिए घरेलू सामान खरीदने से पहले कुछ बातों को हमेशा ध्‍यान में रखें, जैसे कि क्‍या खाद्य सामग्री आपके लिए उचित होगी, क्‍या नहीं आदि। इस आर्टिकल को पढि़ए, किराने का सामान खरीदने के हेल्‍दी टिप्‍स आसानी से समझ में आ जाएंगे :

1) फल

1) फल

डायट का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा फ्रूट होता है लेकिन जरूरी है अपने स्‍वास्‍थ्‍य के हिसाब से सही फल का चयन करना। जैसे - अगर आप जिम जाते है तो उससे पहले केला या अंगूर खाएं, इससे तुंरत एनर्जी मिलती है। डिब्‍बाबंद फलों को खाने से हमेशा परहेज रखें और ताजे फलों को प्राथमिकता दें। किसी भी नए फल को खाने में संकोच न करे।

2) सब्जियां

2) सब्जियां

आप कई अलग - अलग तरीकों से सब्जियां तैयार कर सकते है - भाप में पकी, भूनी हुई, तली हुई या फिर अन्‍य सामान्‍य घरेलू तरीके। सब्जियों का उचित मिश्रण आवश्‍यक होता है। लंच में हरी सलाद का सेवन अवश्‍य करें। वैसे रात के खाने या सुबह के नाश्‍ते के दौरान भी सलाद फायदा करता है। पॉवर पैक सब्जियां पालक और चुकंदर खाना कतई न भूलें।

3) प्रोटीन

3) प्रोटीन

शरीर को प्रोटीन से भरपूर रखने के लिए मीट, अंडा और मछली का सेवन करना आवश्‍यक होता है। अगर आप शाकाहारी है तो प्रोटीन के लिए नट्स और बीन्‍स का सेवन करें।

4) डेयरी

4) डेयरी

दूध से बनी खाने के सामान को जरूर खाएं। प्रतिदिन एक ग्‍लास मिल्‍क पीने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। पनीर, चीज, बटर और छाछ आदि भी शरीर के लिए लाभदायक होते है।

5) अनाज

5) अनाज

राशन का सामान लेते समय ब्रेड और चावल लेना न भूलें। यह शरीर के लिए लाभप्रद होते है। गेंहू भी शरीर के लिए उम्‍दा होता है। ब्रेड और ब्राउन राइस, गुणकारी होते है। इन्‍हे खरीदते समय इनका लेवल चेक कर लें कि ये कब पैक हुए, सही है या नहीं आदि।

6) ऐसी चीजों को न लें

6) ऐसी चीजों को न लें

कुछ खाद्य सामग्री, स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद नुकसानदायक होती है। इन्‍हे स्‍टोर से न खरीदें, जैसे - सोडा, चिप्‍स, केक और फ्राइड स्‍नैक्‍स आदि। इनके सेवन से शरीर को पोषण नहीं मिलता है बल्कि शरीर में फैट बढ़ जाता है। प्रतिदिन इनके सेवन से हेल्‍थ भी खराब हो जाती है। डिब्‍बाबंद भोजन सामग्री का इस्‍तेमाल भी न के बराबर करें। प्रीजर्व फूड भी न लें।

7) योजना बनाकर चलें

7) योजना बनाकर चलें

सप्‍ताह में जब भी घरेलू सामान या किराने के सामान की खरीददारी करनी हो, तो एक योजनानुसार ही चलें। आपको क्‍या - क्‍या लेना है उसकी लिस्‍ट बना लें, कितना बजट है, कहां से खरीदना है आदि। इससे आपको दिक्‍कत नहीं होगी और समय की बचत होगी। शॉपिंग लिस्‍ट तैयार रखें ताकि कोई सामान खरीदना भूल न जाएं। खुद में दृढ़ हो जाएं कि फालतू का कोई भी सामान नहीं लेगी।

8) जानिए कि फूड लेवल कैसे पढ़ते है

8) जानिए कि फूड लेवल कैसे पढ़ते है

किसी भी खाद्य सामग्री ( पैकेट ) पर एक लेवल लगा होता है जिसमें उस पैकेट की कीमत, बनने की तारीख आदि का ब्‍यौरा होता है। इससे आप उस खाद्य सामग्री में पड़े अन्‍य सामग्री के बारे में भी जान सकते है। जैसे - बिस्किट में क्‍या - क्‍या मिला हुआ है आदि। शाकाहारी और मांसाहारी भोजन भी इनही लेवल से पहचाना जाता है। लाल निशान यानि मांसाहारी और हरा निशान यानि शाकाहारी। इस प्रकार लेवल को पड़ना भी सीखें ताकि आप आसानी से इन सामानों को खरीद सकें।

English summary

Healthy Tips For Grocery

There are some very delicious foods on the racks of the food mart but they all aren't necessarily healthy. If you are committed to healthy eating, here's what to keep in mind when shopping for grocery.
Story first published: Monday, August 19, 2013, 11:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion