For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कपडे़ से च्‍विंग गम निकालने का अनोखा तरीका

|

कपडे़ पर यदि च्‍विंग गम चिपक जाए तो समझिये कि उसे छुड़ाने में आफत आ जाती है। अगर च्‍विंग गम सूख के कठोर हो जाए तब तो उसे छुड़ाने में पसीना आ जाता है। कपड़ा तो खराब होता ही है साथ में पसीना अलग से बहता है। अगर आपके कपड़े में भी आपके छोटे भाई या बहन ने च्‍विंग गम चिपका दिया है तो परेशान मत होइये क्‍योंकि इसको छुड़ाने के कई तरीके हैं। आइये जानते हैं कुछ आसान से टिप्‍स-

कपडे़ से च्‍विंग गम निकालने का अनोखा तरीका

Remove Chewing Gum From Cloth?

1 फ्रीजिंग- अपने कपडे़ को तब तक फ्रिज में रखे जब कि गम कठोर न हो जाए। फिर इसे चाकू की मदद से निकाले।

2 गरम सिरका- गरम सिरके को गम और उसके आस पास लगाइये। सिरका चिपचिपेपन को दूर करेगा। गम मुलयम हो जाएगा जिससे वह आसानी से बाहर निकलेगा।

3 नेलपॉलिश रिमूवर- गम के आस पास नेलपॉलिश रिमूवर के कुछ बूंद डालिये और इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दीजिये। फिर गम को निकाल कर कपडे़ को ब्रश से रगड़ दीजिये।

4 आयरन- कपडे़ के ऊपर लगे गम को निकालने के लिये उस पर ब्राउन पेपर या कार्डबोर्ड रख कर उसके ऊपर से आयरन करें। जब गम ब्राउनपेपर पर चिपक जाए तो उसे उठा लीजिये।

5 गरम पानी में डुबोइये- कपडे़ को बिल्‍कुल गरम पानी में डालिये। उसके बाद गम को चाकू या ब्रश से निकालिये।

6 हेयर स्‍प्रे- अपने हेयर स्‍प्रे को गम पर लगाइये जिससे वह कठोर हो जाए। फिर गम को चाकू की सहायता से निकालिये।

English summary

Remove Chewing Gum From Cloth? | कपडे़ से च्‍विंग गम निकालने का अनोखा तरीका

It is an embarrassing moment when you notice a chewing gum sticking on your cloth. If you are looking for easy home tips to remove chewing gum from your clothes, here are some.
Story first published: Tuesday, April 9, 2013, 10:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion