For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फर्श से, दीयों के तेल वाले दाग कैसे हटाएं?

By Aditi Pathak
|

हमेशा से ही घरों में किचन का विशेष महत्व रहा है। आज जब कि दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं, तो किचन भी इससे अछूता नहीं है। पहले किचन घर के पीछे हुआ करता था, जो सभी जरूरी चीजों से भरा रहता था। पर आज के समय में किचन को काफी स्टाइलिश तरीके से तैयार किया जा रहा है। साथ ही किचन घर के बीचों बीच भी बनाए जा रहे हैं। हाल के समय में ओपन किचन का ट्रेंड सा चल पड़ा है, जो कई परिवारों में तो काफी चर्चित भी हो रहा है।

ओपन किचन का कंसेप्ट कई लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ ऐसे मकान मालिक भी हैं, जो किचन की पुरानी डिजाइन को ही प्राथमिकता देते हैं। इसके पीछे वे ओपन किचन के कई दोष गिनाते हैं। ओपन किचन इसलिए भी लोकप्रिय है, क्योंकि जो मकान मालिक घर को फिर से बनाना चाहते हैं, उन्हें आसानी होती है। उसे बस कुछ खुली अलमारियां खरीदनी होती है और घर में लगा देना होता है। इससे न सिर्फ अतिरिक्त मजदूरी बचती है, बल्कि यह पैसा बचाने का भी एक बेहतरीन विकल्प है। भले ही ओपन किचन से पैसा बचता हो, पर इस किचन के कारण आपको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

अगर आप ओपन किचन बनाने की सोच रहे हैं तो पहले इसमें आने वाली समस्याओं से वाकिफ हो जाएं। आइए हम बताते हैं कि ओपन किचन होने से आपको किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

1) आपकी बिल्‍ली, आपकी मदद कर सकती है :

1) आपकी बिल्‍ली, आपकी मदद कर सकती है :

अगर आपके घर में घरेलू बिल्‍ली है तो वह आपकी मदद कर सकती है। अगर तेल ताजा गिरा हुआ है तो उस जगह पर बिल्‍ली का मनपंसद भोजन रख दें और उसे एक रात वहीं सुला दें, इससे उसकी बॉडी ही सारा ऑयल सोख लेगी। यह फर्श से दाग छुड़ाने का सबसे अच्‍छा तरीका होता है।

2) चूरा और पेंट थिनर को लगाएं

2) चूरा और पेंट थिनर को लगाएं

फर्श से तेल का दाग छुड़ाने के लिए सॉडस्‍ट और पेंट थिनर को मिक्‍स कर लें और इसे उस जगह पर लगा दें। 20 मिनट तक वहां लगा रहने दें। इसके बाद उस मिक्‍चर को साफ कर दें। छूकर देखें कि तेल हटा या नहीं, वरना एक बार फिर से वहीं मिक्‍सचर लगा दें, बाद में इसे हटाकर फर्श साफ कर लें। क्‍या आपको नहीं लगता कि ये दाग छुड़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

3) बेकिंग सोड़ा का इस्‍तेमाल करें :

3) बेकिंग सोड़ा का इस्‍तेमाल करें :

अगर आप खाने में बेकिंग सोड़ा के इस्‍तेमाल से परिचित है तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि फर्श से तेल के दाग छुड़ाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इसलिए, दीपावली से पहले बेंकिग सोड़ा को खरीद लें और जब दीपावली के दूसरे दिन तेल के दाग, फर्श पर लग जाएं तो बेकिंग सोड़ा को डाल दें। सोड़ा डालने के 10 मिनट बाद उसे धुल दें। धुलने के लिए गर्म पानी का इस्‍तेमाल करें।

4) बर्तन धुलने वाले डिटर्जेंट :

4) बर्तन धुलने वाले डिटर्जेंट :

फर्श से तेल के दाग छुड़ाने का सबसे आसान तरीका, बर्तन धुलने वाले डिटर्जेंट का यूज करना होता है। जहां कहीं भी दाग लगा हो, आप डिटर्जेंट को पानी में घोलकर डाल दें। गर्म पानी में डालें तो अच्‍छे से दाग छूट जाएंगे। और बाद में गर्म पानी से ही धुल दें।

5) टीएसपी की मदद लें :

5) टीएसपी की मदद लें :

टीएसपी यानि ट्राई सोडियम फॉस्‍फेट, तेल के दाग छुड़ाने में सबसे कारगर साबित होता है। इसके इस्‍तेमाल से फर्श पर दाग भी नहीं पड़ते है। इसे फर्श से 20 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, बाद में फर्श को धुल दें।

6) डब्‍ल्‍यू टी 40 का असर :

6) डब्‍ल्‍यू टी 40 का असर :

डब्‍ल्‍यू टी 40, घरों में आमतौर पर मिल जाता है। इसकी मदद से दीयों से लगने वाले तेल को आराम छुड़ाया जा सकता है। इसे 30 मिनट तक दाग के ऊपर लगा छोड़ दें और बाद में धुल दें।

7) अगर तेल के दाग बहुत सख्‍त हो, तो :

7) अगर तेल के दाग बहुत सख्‍त हो, तो :

अगर तेल के दाग बहुत सख्‍त, पुराने या जकड़ गए हो, तो कंक्रीट एल्‍काइन सोप का इस्‍तेमाल करें और इसे रगड़ें, इससे फर्श पर पड़े तेल के दाग छोड़ दें।

English summary

Diwali 2018 : Remove oil stains of Diya from floor

If you are looking some of the safest remedies to remove oil stains this diwali, and then read on.
Desktop Bottom Promotion