For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्‍याज के प्रयोग से करें घर की सफाई

|

वैसे तो हम प्‍याज को ज्‍यादातर खाने में ही प्रयोग करते हैं लेकिन इससे घर की भी सफाई की जा सकती है। यह बात बहुत कम ही लोगों को पता होगी कि प्‍याज का उपयोग घर की सफाइ करने के लिये भी होता है। इसमें से तेज गंध आती है इसलिये लोग इसे घर की सफाई में प्रयोग नहीं करना चाहते। लेकिन यह कोई जरुरी नहीं है कि सफाई करने वाले समानों की महक अच्‍छी ही हो। आइये जानते हैं कि प्‍याज से किन-किन सामानों की सफाई की जा सकती है।

ऐसे करें प्‍याज से घर की सफाई

1. ग्रिल्‍ल की सफाई
ग्रिल्‍ल पर खाने का सूखा दाग लग जाता है तो बड़ी मुश्‍किलों से छूटता है। इसको साफ करने के लिये प्‍याज का टुकड़ा ले कर उस पर घिसने से सूखे दाग गीले हो कर नरम पड़ जाते हैं, जिससे ग्रिल्‍ल आराम से साफ हो जाती है।

Ways To Use Onion As House Cleaner

2. गैस की सफाई
गैस पर गीली चीजे़ गिर कर सूख जाती हैं और अपना दाग छोड़ जाती हैं। प्‍याज के रस में इतनी शक्‍ति है कि वह इन गडे़ दागों को आराम से छुड़ा सकता है। यदि आप प्‍याज के साथ थोड़ा नमक भी प्रयोग करेंगी तो काम और भी आसान हो जाएगा।

3. इग्ज़ॉस्ट फैन की सफाई
किचन में लगे इग्‍ज़ॉस्‍ट फैनों में गंदगी लिपट जाती है। इनकी सफाई साल-साल पर ही संभव हो पाती है जिससे ये अधिक गंदे हो जाते हैं। इन पर से गंदगी को छुड़ाने के लिये कटे हुए प्‍याज में बेकिंग सोड़ा लगा कर सफाई करें।

4. खिड़कियों की जाली
खिड़कियों और दरवाज़ों पर लगी जाली को साफ करने के लिये प्‍याज को काट कर उस पर रगडिये और फिर उसे पानी से धो लीजिये। इससे जाली तो साफ होगी ही साथ में प्‍याज की गंध से कीडे़- मकौड़े भी साफ हो जाएंगे।

5. धातु चमकाने के लिये
ब्रास और कॉपर के धातुओं को चमकाने के लिये कटी हुई प्‍याज काम आ सकती है। इससे आपके धातु के बर्तन चमक उठेंगे।

English summary

Ways To Use Onion As House Cleaner

The uses of onions to clean your kitchen and house should not be judged by their stink. The texture of onions and their cleaning ability makes them very potent cleaners. Here are some ways to use onions as house cleaners.
Desktop Bottom Promotion